live
S M L

संसद LIVE: विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा बुधवार तक स्थगित

वित्त मंत्री अरुण जेटली लोकसभा में गुड्स एवं सर्विस टैक्स (राज्यों को मुआवजा) संशोधन बिल, 2017 पेश करेंगे

Updated On: Dec 22, 2017 11:36 AM IST

FP Staff

0
संसद LIVE: विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा बुधवार तक स्थगित

संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. आज इस सत्र का छठा दिन है. राज्यसभा में विपक्ष पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान पर पीएम मोदी की मांग को लेकर अड़ा हुआ है, जिसके चलते राज्यसभा को अगले बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

वहीं लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल को लेकर चर्चा हो सकती है. वहीं ये बिल शुक्रवार को नहीं पेश होगा. अब बिल अगले हफ्ते सोमवार को पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि लोकसभा में सांसदों की कम संख्या को देखते हुए सरकार ने अगले हफ्ते ट्रिपल तलाक बिल को पेश करने का फैसला किया है.

साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली लोकसभा में गुड्स एवं सर्विस टैक्स (राज्यों को मुआवजा) संशोधन बिल, 2017 पेश करेंगे. इसके अलावा सदन में चक्रवात ओखी पर भी चर्चा हो सकती है.

अब तक ये शीतकालीन सत्र हंगामेदार ही रहा है. विपक्ष ने किसी भी दिन सदन चलने दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi