अमृतसर से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान का विंडो पैनल निकलकर गिरने से अफरा-तफरी मच गई. उड़ान के दौरान विमान का विंडो पैनल अंदर गिर गया जिससे 3 यात्री घायल हो गए. इस हादसे में कुछ ऑक्सीजन मास्क भी खुल गए.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (वीडीएएनआई) में सफर के दौरान यात्रियों के लिए लगभग 10-15 मिनट काफी डरावने रहे. गुरुवार को हुई इस घटना के बारे में जानकर एयरलाइन अथॉरिटीज और एविएशन एजेंसियां भी हैरान रह गईं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
सूत्रों ने बताया कि 'AI 462 में अचानक झटका लगने से एक यात्री का सिर ऊपर के पैनल से जा टकराया, यात्री ने शायद सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी. इस घटना में दो अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं. इस झटके से विंडो पैनल नीचे आ गया, हालांकि राहत की बात इतनी रही कि बाहरी तरफ की खिड़की नहीं टूटी. इसे देखकर यात्री स्वाभाविक रूप से डर गए.'
#WATCH Air India flight from Amritsar to Delhi experienced severe turbulence and three passengers sustained minor injuries. A window panel also fell off. DGCA begins probe (19.4.18) pic.twitter.com/WBp0v56oTy
— ANI (@ANI) April 22, 2018
इस घटना में विमान में कुछ ऑक्सीजन मास्क भी गिर गए थे. साथ ही सीट 12-यू के ऊपर लगे पैनल कवर पर भी दरारें (क्रैक) नजर आईं. एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'यह बड़ा अजीब हादसा है, एयर इंडिया और डीजीसीए इस मामले की जांच कर रहे हैं.'
दिल्ली लैंड करने पर घायल तीनों यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया. एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमारे इमर्जेंसी रेस्पॉन्स और एंजल्स ने घायलों का पूरा ध्यान रखा और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जिस यात्री का सिर पैनल से जा टकराया था उन्हें टांके लगे हैं. जबकि दो अन्य को लगी चोटें गंभीर नहीं थीं. फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) के बाद तीनों लोगों ने अपनी-अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट ले लीं. हमारे एंजल्स सफर में उनके साथ रहे.'
डीजीसीए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. उसने एयरक्राफ्ट ऐक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड (एएआईबी) को इस घटना की जानकारी दे दी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.