live
S M L

एक दिन पुलिस वालों की वर्दियां उतार देंगे, वो खाकी पहनने के लायक नहीं हैं: दिलीप घोष

घोष ने पुलिस पर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ 'झूठे' केस दर्ज करने का भी आरोप लगाया है

Updated On: Dec 24, 2018 05:32 PM IST

FP Staff

0
एक दिन पुलिस वालों की वर्दियां उतार देंगे, वो खाकी पहनने के लायक नहीं हैं: दिलीप घोष

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य पुलिस को लेकर बहुत ही विवादास्पद बयान दे दिया है. दिलीप घोष ने राज्य पुलिस को लगभग धमकाते हुए कहा है कि एक दिन उनकी 'खाकी वर्दी उनके शरीर से उतार दी जाएगी' क्योंकि वो उसे 'पहनने के लायक' नहीं हैं.

शनिवार को बीरभूम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए घोष ने कहा- 'पुलिसवाले मेरे पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा केस दर्ज कर रहे हैं. एक ऐसा दिन जरुर आएगा जब हम आपके शरीर से खाकी वर्दी उतार देंगे. पुलिस यूनिफॉर्म पहनने के लायक ही नहीं है.'

साथ ही घोष ने पुलिस पर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ 'झूठे' केस दर्ज करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- 'सबसे बड़ी बात ये कि आप हमारा अपमान कर रहे हैं. हम हर चीज का हिसाब रख रहे हैं. हमने उन ऑफिसरों की भी पहचान की है जो सत्ता में आने के बाद हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे केस दर्ज किए हैं. इसका हिसाब उन्हें अपनी ही जेब से देना होगा.'

खड़गपुर से बीजेपी के विधायक ने ये भी कहा कि झारखंड को लेकर लोगों में झूठी खबर फैलाई गई है. उन्होंने दावा किया कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोग सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के हैं.

घोष ने कहा- 'ये आम धारणा बना दी गई है कि झारखंड से लोग पश्चिम बंगाल आते हैं और बम बनाते हैं. क्या पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती? जो भी इस तरह की घटना में शामिल हैं वो सभी टीएमसी के हैं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi