live
S M L

क्या एक भाषण, एक कानून से मिलने लगेगी आपको सस्ती दवा?

डॉक्टर अपनी पर्ची पर किसी जेनरिक दवा का नाम लिखेगा तो उसको बनाने वाली एक नहीं कई कंपनियां होंगी

Updated On: Apr 25, 2017 08:16 AM IST

Saroj Singh

0
क्या एक भाषण, एक कानून से मिलने लगेगी आपको सस्ती दवा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले सूरत में ऐलान किया कि डॉक्टर अपनी पर्ची पर केवल जेनरिक दवाओं का नाम लिखेंगे. इस ऐलान के साथ ही ज्यादातर लोग ये मान बैठे कि जेनरिक दवाएं मतलब सस्ती दवाएं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है.

दरअसल, ये मामला कमीशनखोरी का भी है जो इतनी आसानी से बंद नहीं होगा. तो कैसे बंद होगा? कैसे मिलेगी आपको सस्ती दवाएं जानने के लिए पढ़ें.

ये जेनेरिक दवा और दूसरी दवा में अंतर क्या है?

एक कंपनी कोई भी दवा सालों की रिसर्च और टेस्टिंग के बाद बनाती है. इसके बाद कंपनी उस दवा को पेटेंट कराती है. अमूमन किसी दवा के लिए पेटेंट 10 से 15 साल के लिए होता है.

पेटेंट एक तरह का लाइसेंस होता है जो कंपनी को ये अधिकार देता है कि जिस दवा का पेटेंट उसने हासिल किया है उसको बनाने और बेचने का अधिकार सिर्फ उसी को होगा. जितने साल के लिए कंपनी को पेटेंट मिलता है उतने साल वो खास दवा सिर्फ वही कंपनी बना सकती है.

थोड़ा और विस्तार से

मान लीजिए एक कंपनी 'ए' ने कई साल की मेहनत के बाद 'एक्स-वाई-जेड' दवा तैयार की और उसके लिए उसने 15 साल का पेटेंट हासिल कर लिया. इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी 'ए' अपनी 'एक्सवाईजेड' दवा को 15 साल तक बना और बेच सकती है.

इस दौरान अगर किसी दूसरी कंपनी ने 'एक्स-वाई-जेड' दवा बनाई या बेचने की कोशिश की तो उस कंपनी पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

यह भी पढ़ें: डॉक्टर्स को महंगे गिफ्ट नहीं दे पाएंगी फार्मा कंपनियां, लगेगी पेनाल्टी

किसी दवा का पेटेंट हासिल करने वाली कंपनी को उसकी कीमत तय करने का भी अधिकार होता है और वो उसे अपने मुताबिक बाजार में उतार सकती है.

10 या 15 साल के बाद जब पेटेंट की अवधि समाप्त हो जाएगी, तब बाजार में मौजूद कोई भी कंपनी 'एक्सवाईजेड' दवा को बना और बेच सकती है.

यानी पेटेंट खत्म होने के बाद 'एक्सवाईजेड' जेनरिक दवा हो गई. और अब उस दवा पर किसी एक कंपनी का अधिकार नहीं रह गया.

पेटेंट खत्म होते ही दवा सस्ती हो जाएगी?

Kapseln Medicine Naturheilkunde Capsule Health

किसी दवा का पेटेंट खत्म होने के बाद उसे जेनरिक कहा जाता है और चूंकि कई कंपनियां उसे बना और बेच सकती है, इसीलिए उसकी कीमत भी पहले से कम हो जाती है.

आम तौर पर किसी दवा का पेटेंट खत्म होने के बाद कई कंपनियां उस दवा को बनाने और बेचने लगती हैं लेकिन हर कंपनी की दवा का नाम और दाम अलग-अलग होता है.

ऐसी सूरत में वो दवा ब्रांडेड जेनरिक दवा के नाम से जानी जाती है. इसकी कीमत पेटेंट वाली दवा से तो कम होती है लेकिन शुद्ध रूप से जेनरिक दवा के मुकाबले ज्यादा होती है.

अभी भारत में जेनेरिक और पेटेंट दवाओं का क्या हाल है?

फिलहाल भारत के बाजार में मिलने वाली सिर्फ 9 फीसदी दवाएं पेटेंट है और 70 फीसदी से ज्यादा दवाएं ब्रैंडेड जेनरिक है. आईएमए यानी इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के सचिव आर एन टंडन के मुताबिक जेनरिक दवाओं के दाम में 100 से 1000 फीसदी तक का मार्जिन होता है.

इसी वजह से जेनरिक दवाएं पेटेंट दवाओं के मुकाबले सस्ती जरूर होती हैं, लेकिन ब्रांडेड जेनरिक होने की वजह से वो बहुत सस्ती भी नहीं होतीं.

भारत सरकार क्या कर रही है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब कहा कि सरकार ऐसा कानून लाने जा रही है जिससे डॉक्टरों को सस्ती मरीज के पर्चे पर जेनरिक दवाएं लिखना अनिवार्य हो जाएगा. तब लोगों को लगा कि अब देश में सस्ती दवाएं मिलेंगी, इलाज का खर्च कम होगा.

तो इतने भर से दवा सस्ती हो जाएगी?

शायद थोड़ा फर्क पड़ सकता है लेकिन पूरी तरह नहीं. जिन बीमारियों के लिए पेटेंट दवाएं ही बाजार में मौजूद है उनका इलाज तो किसी भी हाल में सस्ता नहीं होने वाला.

इतना ही नहीं जब डॉक्टर अपनी पर्ची पर किसी जेनरिक दवा का नाम लिखेगा तो उसको बनाने वाली एक नहीं कई कंपनियां होंगी.

तो कमीशन का क्या होगा?

Doctor

अभी तक दवा कंपनियां डॉक्टरों को अपनी दवा लिखने के लिए कमीशन देती हैं. अगर ये सरकारी नियम लागू हो जाता है तो डॉक्टरों तो जेनेरिक दवा लिखेंगे. लेकिन ये दुकानदार पर निर्भर करेगा कि वो जेनरिक दवा के नाम पर आपको किस कंपनी की दवा देता है.

दवा की दुकान वाला तय करेगा कि वो मरीज को 10 फीसदी की प्रॉफिट मार्जिन वाली कंपनी की दवा देता है कि जेनरिक दवा देता है या फिर 1000 फीसदी प्रॉफिट मार्जिन वाली.

तो क्या है उपाय?

केमिस्ट और मेडिकल स्टोर वाले लोगों को धोखा न दे सकें, इसके लिए सरकार ने नया रास्ता निकाला है- जन औषधि केन्द्र. जन औषधि केंद्र यानी वो मेडिकल स्टोर जहां सस्ती जेनरिक दवाएं मिलेंगी.

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत जन औषधि केंद्र पर दिल, डायबिटीज, बुखार, दर्द और कैंसर सहित करीब 600 से ज्यादा दवाइयां मिलेंगी. इसके अलावा डेढ़ सौ से ज्यादा सर्जिकल सामान भी मिलेगा.

सरकार कितनी दवा दुकानें खोलेगी?

सरकार की योजना के तहत पहले चरण में पूरे देश में ऐसे 100 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. दूसरे चरण में तकरीबन 3000 जन औषधि केंद्र खोलने की योजना है. इसका एकमात्र उद्देश्य यह है कि कम कीमत पर गरीब और सामान्य परिवार के लोगों को सही दवा मिले.

आंकड़ों के मुताबिक किसी बीमारी में सबसे अधिक 60 फीसदी खर्च दवाओं पर ही होता है. ऐसे में साफ है कि सरकार का ये प्रयास लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है.

प्रस्तावित कानून क्या कहता है?

केंद्र सरकार ने हाल ही में अपनी बेवसाइट पर एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि दवाई बनाने वाली कंपनी को हर दवा के उपर उसका जेनरिक नाम लिखना अनिवार्य होगा. वो भी अपनी कंपनी के ब्रांड के नाम से दो फॉन्ट साइज बड़े अक्षरों में.

सरकार की इस पहला का मकसद ये है कि लोगों के बीच हर दवा का जेनेरिक नाम जल्द से जल्द पहुंचे और दवाओं के नाम को लेकर ब्रांड का तिलिस्म तोड़ा जाए. क्योंकि लोग दवाओं के जेनरिक नाम जान जाएंगे तो उन्हें खरीदारी करने में आसानी होगी और उनके पैसे भी बचेंगे.

क्या है डॉक्टरों की राय

doctor

जेनरिक दवा के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद से डॉक्टरों में हड़कंप सा मचा हुआ है. वैसे तो डाक्टरों की संस्था आईएमए यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बयान जारी कर प्रधानमंत्री के बयान की सराहना की है, लेकिन ये कहने से भी नहीं चूकी कि केवल डॉक्टरों पर डंडा चलाने से काम नहीं चलेगा.

आईएमए ने जेनरिक दवाओं के मुद्दे पर सरकार को अपने कुछ सुझाव भी दिए हैं. मसलन जिस तरह से सरकार ने दिल में लगने वाले स्टेंट को एनएलईएम यानी नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसन में लाकर दाम तय कर दिए हैं उसी तरह से बाकी जरूरी दवाओं के लिए भी सरकार यही रास्ता अख्तियार कर सकती है.

सरकार तय करे जरूरी दवाओं के दाम 

सरकार अपनी तरफ से जरूरी दवाओं के दाम तय कर सकती है. आईएमए ने सुझाव दिया कि सरकार जन औषधि केंद्र को भी एक ब्रांड के तौर पर विकसित करें. आईएमए के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य भत्ते का भुगतान जन औषधि केंद्र से खरीदी गई दवाओं पर ही दिया जाए.

आईएमए ने मेडिकल स्टोर वालों की मनमानी रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा ड्रग इंस्पेक्टर तैनात करने की भी मांग की ताकि नकली और मिलावटी दवाओं की बिक्री पर लगाम लगाई जा सके.

कुल मिलाकर देखें तो ऐसा लगता है कि जेनरिक दवाओं के मामले में केंद्र सरकार फिलहाल एक हाथ से ताली बजाना चाहती है जो मौजूदा हालात में बेहद मुश्किल है.

बेहतर तो यही होगा कि सरकार अपनी इस मुहिम में दवा कंपनियों, डॉक्टरों और दवा विक्रेताओं को भी जोड़े, तभी ये प्रयास सार्थक और टिकाऊ होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi