live
S M L

SBI में काम करने वाला पति अगर देर से घर लौटता है तो बॉस से शिकायत कर सकेगी पत्नी

कार्यक्रम में पतियों को समझाया जा रहा है कि वे परिवार और बच्चों को समय दें जिससे पति-पत्नी के बीच गलतफहमी रोकी जा सके

Updated On: Feb 06, 2019 04:54 PM IST

FP Staff

0
SBI में काम करने वाला पति अगर देर से घर लौटता है तो बॉस से शिकायत कर सकेगी पत्नी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शादीशुदा महिलाओं के लिए एक विशेष पहल की है. दैनिक भास्कर के मुताबिक अब अगर बैंक में काम करने वाला पति देर से घर लौटता है तो पत्नियां उसके बॉस से शिकायत कर सकती हैं. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इस खास पहल को शुरू किया गया है.

इस पहल की शुरुआत एसबीआई के नई दिशा कार्यक्रम के तहत की गई है. एसबीआई ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन समय पर घर जाने की छूट दी है. ग्वालियर में 40 शाखाओं में से 11 शाखाओं में यह प्रोग्राम शुरू हो चुका है.

कार्यक्रम में पतियों को समझाया जा रहा है कि वे परिवार और बच्चों को समय दें जिससे पति-पत्नी के बीच गलतफहमी रोकी जा सके. इस प्रोग्राम के तहत पति और पत्नी को दोपहर 3 बजे से लेकर 8 बजे तक ट्रेनर यह बता रहा है कि प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी के बीच संतुलन कैसे बनाया जाए.

बैंक में काम करने वाला पति अगर समय पर घर नहीं आता तो पत्नी को एक कोड दिया जाता है. इस कोड को पत्नी अपने पास रखेगी और इस पर स्कैन करके कमेंट भी रख सकती है. पति की शिकायत करते समय उसका नाम और पीएफ नंबर भी लिखना होगा जिससे यह शिकायत बैंक के सीनियर अधिकारियों तक पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा को ED के दफ्तर छोड़ने आईं प्रियंका गांधी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेंगे चार अधिकारी

ये भी पढ़ें: शौर्य चक्र विजेता सैनिक के अपमान पर घिरीं महबूबा, गवर्नर मलिक ने बताया चुनावी स्टंट

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi