live
S M L

बड़े कारोबारियों का कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों का क्यों नहीं: कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि किसानों की कर्ज माफ करना कांग्रेस पार्टी की पहली प्राथमिकता है

Updated On: Dec 16, 2018 01:02 PM IST

FP Staff

0
बड़े कारोबारियों का कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों का क्यों नहीं: कमलनाथ

मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों की कर्ज माफी का वादा पूरा करने के लिए कमर कस ली है. मध्य प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि किसानों की कर्ज माफ करना कांग्रेस पार्टी की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि यदि बैंक व्यवसायियों को मोहलत दे सकते हैं तो किसानों को समय क्यों नहीं दिया जा सकता.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया, कांग्रेस ने सरकार बनाने के 10 दिनों के अंदर कर्ज माफी का वादा किया था. हालांकि पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि कर्ज माफी से राज्यों की आर्थिक व्यवस्था के लिए काफी परेशानी खड़ी हो सकती है.

मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था पैसों से नहीं बल्कि लोगों से गिनी जाती है

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, यदि रघुराम राजन गांव को समझते हैं तो उन्हें बोलने दीजिए. मैं इन अर्थशास्त्रियों द्वारा कमरों में बोली जाने वाली बातों से विचलित होने वाला नहीं हूं. आज एक किसान कर्ज में जन्म लेता है और उसकी पूरी जिंदगी कर्ज के बोझ तले दबी रहती है. किसानों का कर्जमाफ करना बहुत जरूरी है. इस बात को अपने दिमाग में रखिए कि मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था पैसों से नहीं बल्कि लोगों से गिनी जाती है.

हमारे पास विकास का नक्‍शा है जिसे हम जल्‍द सबके सामने लाएंगे

उनसे पूछा गया कि राजन ने यह नहीं कहा कि उद्योगों की कर्जमाफी से समस्‍या होगी, फिर कृषि कर्जमाफी से क्‍यों समस्‍या होने लगी? यह कहा जा रहा है कि इससे राज्‍य का विकास प्रभावित हो सकता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा- खर्चों में कटौती होगी, कर्ज पर शिकंजा कसा जाएगा और संसाधन जुटाए जाएंगे. यह एक नई विचार प्रक्रिया है. हमारे पास विकास का एक नक्‍शा है जिसे हम जल्‍द ही सबके सामने लाएंगे. केवल नियम बनाने, विनियमन करने और योजना बनाने से कोई काम नहीं बनेगा.

राज्य के 70 फीसदी लोगों की जिंदगी खेती पर निर्भर करती है

नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री से पूछा गया कि आप वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय संभाल चुके हैं. इस पर आप क्या कहेंगे. जवाब में उन्होंने कहा- हां मैं वाणिज्य और उद्योग मंत्री रह चुका हूं और मुझे मालूम है कि अर्थव्यवस्था कैसे चलती है. इस राज्य के 70 फीसदी लोगों की जिंदगी खेती पर निर्भर करती है. केवल किसान ही नहीं, ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी की दुकान चलाते हैं और दूसरे खेतों में ट्रैक्टर चलाते हैं. ऐसे भी गरीब लोग हैं जो कृषि क्षेत्र में मजदूरी का काम करते हैं. भोपाल और इंदौर के बाजार में सामान बेचने के लिए कौन आते हैं. दिल्ली में रहने वाले लोग तो नहीं आते न. राज्य में कोई बहुत बड़ा उद्योग नहीं है. इस तथ्य को हमें पहचानने की जरूरत है. कृषि क्षेत्र इन बाजारों को मदद देता है.

पिछले चार सालों से किसानों को पैदावार के अच्छे दाम नहीं मिल रहे

वहीं पूर्ववर्ती शिवराज सरकार पर हमला करते हुए कमलनाथ ने कहा कि एक विश्लेषण कीजिए कि क्यों पिछले 4 वर्षों से किसानों को पैदावार के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. यहां बहुत सारी परेशानियां हैं. राज्य में कृषि उत्पादन बढ़ा है. सरकार ने पैदावार बढ़ाने के लिए कृषि कर्मण अवॉर्ड शुरू किए थे लेकिन कोई खरीद नहीं की. यदि सरकार मंडियों की संख्या बढ़ा देती है तो किसानों को अपनी पैदावार की खरीद की उम्मीद में कई दिनों तक लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ता. कांग्रेस सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 550 से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति क्विंटल किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi