live
S M L

राम माधव ने बताया कौन है दुनिया की पहली 'फेमिनिस्ट'?

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पृष्ठभूमि से आए राम माधव फिलहाल बीजेपी के महासचिव हैं और इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर भी है

Updated On: Dec 17, 2017 09:40 PM IST

FP Staff

0
राम माधव ने बताया कौन है दुनिया की पहली 'फेमिनिस्ट'?

क्या आपको पता है कि दुनिया की पहली फेमिनिस्ट कौन है? नहीं जानते तो जान लीजिए. रविवार को बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि दुनिया की पहली फेमिनिस्ट पांडवों की रानी द्रौपदी थीं.

पणजी में एक दिवसीय भारतीय विचार महोत्सव में बोलते हुए माधव ने कहा कि द्रौपदी दुनिया की पहली फेमिनिस्ट थी. उनके पांच पति थे. वह पांचों में से किसी की नहीं सुनती थी. उन्होंने सिर्फ भगवान कृष्ण की सुनी, जो मित्र थे. लेकिन हम द्रौपदी को कृष्ण की प्रेमिका नहीं कहते हैं.

उन्होंने कहा कि द्रौपदी ही महाभारत युद्ध के लिए अकेली जिम्मेदार थीं. उन्हीं के कारण युद्ध के मैदान में 18 लाख लोगों की जान गई. यह युद्ध द्रौपदी के हठ के कारण हुआ.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पृष्ठभूमि से आए राम माधव फिलहाल बीजेपी के महासचिव हैं और इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर भी है. 2014 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद संघ ने माधव को बीजेपी में भेजा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi