live
S M L

मेजर की पत्नी का मर्डर: मिसेज इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी थी शैलजा द्विवेदी

हांडा लगातार शैलजा पर शादी करने का दबाव बना रहा था. लेकिन शैलजा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था

Updated On: Jun 25, 2018 10:15 AM IST

FP Staff

0
मेजर की पत्नी का मर्डर: मिसेज इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी थी शैलजा द्विवेदी

आर्मी ऑफिसर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की शनिवार को दिल्ली के कैंट इलाके में हत्या कर दी गई. उनकी हत्या के मामले में पुलिस ने भारतीय सेना के मेजर निखिल हांडा को मेरठ से गिरफ्तार किया है.

इंडिया टीवी की खबर के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि अमित द्विवेदी के साथ नौ साल पहले शादी के बंधन में बंधी शैलजा का 2015 से निखिल हांडा से भी अफेयर था. हांडा लगातार शैलजा पर उससे शादी करने का दबाव बना रहा था. लेकिन शैलजा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. उसके मना करने पर निखिल हांडा ने उसकी हत्या कर दी.

कौन थी शैलजा द्विवेदी

- आर्मी मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा के पास डबल मास्टर्स की डिग्री थी.

- वो Mrs India Earth pageant 2017 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी थी.

- अमृतसर की रहने वाली शैलजा पांच साल तक गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में लेक्चरार रह चुकी थी.

- उसने 'Catch and Care' नाम के एनजीओ के साथ भी काम किया है.

- उनकी अमित द्विवेदी से 2009 में शादी हुई थी. अमित और शैलजा का एक छह साल का बेटा भी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi