कांग्रेस की तरफ से ट्रांसजेंडर अप्सरा रेड्डी को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस (एआईएमसी) का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है. ये पहली बार है जब कांग्रेस ने किसी ट्रांसजेंडर को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर अप्सरा रेड्डी हैं कौन?
कौन हैं अप्सरा रेड्डी?
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में जन्मीं अप्सरा रेड्डी का असली नाम अजय रेड्डी था. ये एक पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी रह चुकी हैं. वह कॉलेज के दिनों से ही सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं और चाइल्ड रेप के कई हाई-प्रोफाइल मामलों को उठा चुकी हैं. पत्रकारिता के दौरान अप्सरा रेड्डी अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, माइकल शूमाकर, निकोलस केज जैसी बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू भी ले चुकी हैं.
जेंडर बदलवाने से पहले अप्सरा ने कई दिक्कतों का सामना किया. उन्होंने स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस में भी भेदभाव सहा. अप्सरा रेड्डी ने थाईलैंड के येन ही अस्पताल में अपना लिंग परिवर्तन कराया. डॉक्टर सोमभून थामरुन्गरांग ने उनका ऑपरेशन किया था. अप्सरा को पहले 3 महीनों तक देखरेख में रखा गया था. वो 8 महीने तक बैंकॉक में रहीं और उसके बाद अप्सरा की सर्जरी हुई.
बीजेपी में भी रह चुकी हैं अप्सरा रेड्डी
अप्सरा ने एक तमिल शो भी होस्ट किया है. मई 2016 में उन्होंने जयललिता की पार्टी AIADMK जॉइन की. वो पार्टी की प्रवक्ता रहीं. इसके बाद उन्होंने बीजेपी भी जॉइन की. हालांकि एक महीने बाद ही उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. रेड्डी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी में स्वतंत्र विचारों वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. अब उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.