सुप्रीम कोर्ट में आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले के खिलाफ डाली गई याचिका की सुनवाई के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ. इस मामले में सरकार के कदम का विरोध लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी किया है और वो फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट में आलोक वर्मा के केस की सुनवाई चल रही थी. मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से डाली गई याचिका में उनकी तरफ से बहस करने कांग्रेस के सीनियर लीडर और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल खड़े हुए. कपिल सिब्बल ने कहा कि उनकी याचिका पर भी सुनवाई होनी चाहिए.
कोर्ट में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब सीजेआई रंजन गोगोई याचिका डालने वाले खड़गे के बारे में जान न सके. कपिल सिब्बस से चीफ जस्टिस ने पूछा- आप कौन? इस पर कपिल सिब्बल ने जवाब दिया- मल्लिकार्जुन खडगे. इस पर सीजेआई चुटकी लेते हुए बोले- अच्छा. विपक्ष के नेता... एकमात्र बड़ी पार्टी के नेता... हम तो आपको भूल ही गए थे.
Kapil Sibal for Mallikarjun Kharge, who had filed a petition in the #AlokVerma removal case, says the court should hear him
CJI: Who are you?Sibal: Mr. Kharge
CJI: Oh! the Leader of Opposition or the single largest party... we had forgot about you#CBI
— Krishnadas Rajagopal (@kdrajagopal) November 16, 2018
द हिंदू के लीगल कॉरेस्पोंडेंट कृष्णदास राजगोपाल ने इस वाकये के बारे में ट्वीट किया है. सुप्रीम कोर्ट में गंभीर मसलों की सुनवाई के दौरान ऐसे हल्के-फुल्के पल भी आते रहते हैं.
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.