कोलकाता के एक स्कूल ने बच्चे को केवल इसलिए निकाल दिया क्योंकि वह फीस जमा करने की स्थिति में नहीं था. पीड़ित छात्र के पिता ने इसकी जानकारी सरकार को दी. सरकार ने मामले की जांच का आदेश दिया है.
घटना के मुताबिक छात्र कोलकाता के एक स्कूल अल हम्द डब्ल्यूएसए स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था. उसे स्कूल ने फीस जमा नहीं करने की वजह से निकाल दिया.
West Bengal: A Kolkata based school, Al Hamd WSA School, terminated a student of Class 1 stating that his father is unable to the pay the school fee. The father approached the CM, matter at State Education Dept. pic.twitter.com/8cwfpgs2ls
— ANI (@ANI) February 22, 2018
छात्र के पिता ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से स्कूल के चेयरमैन के ऑफिस के बाहर बैठा रहा. विनती करता रहा कि उसके बच्चे को ट्रांसफर सर्टिफिकेट दे दें, क्योंकि वह फीस जमा करने में सक्षम नहीं हैं. पिता के मुताबिक बीते दो सालों में स्कूल ने 87 प्रतिशत फीस बढ़ा दी है.
They hiked fee by 87% in 2 yrs. My son was kept waiting outside chairman's office for 3 days. When I approached them they issued transfer certificate stating I can't afford to pay fee. I went to CM office, they took action & case is now with education dept: Father of the child pic.twitter.com/sJLdnN2nBj
— ANI (@ANI) February 22, 2018
इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी सीएमओ को दी. सीएमओ ने मामले की गंभीरता को समझा और तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया. राज्य सरकार ने इस मामले को शिक्षा विभाग के पास भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कराने का आदेश दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.