कोलकाता में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर काला रंग फेंक दिया गया. यह उपद्रव किसका है, अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक घटना कटवा के टेलीफोन मैदान की है. वहां पंडित नेहरू की आदमकद प्रतिमा लगी हुई है. इसी प्रतिमा पर किसी ने काला रंग फेंक दिया. हालांकि पुलिस के पहुंचने के साथ ही उसकी सफाई कर दी गई.
#WestBengal: Black ink thrown at a statue of Jawaharlal Nehru in Katwa's Telephone Maidan, last night. Police reached the spot on receiving information & the statue was cleaned later. pic.twitter.com/sT498TVaj3
— ANI (@ANI) March 17, 2018
इससे पहले पश्चिम बंगाल में ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था. कोलकाता के कालीघाट इलाके में असमाजिक तत्वों ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर कालिख पोत दी और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. पीएम मोदी ने इस घटना की निंदा की थी. वहीं ममता बनर्जी ने भी इसे अस्वीकार्य बताया था.
हाल के दिनों में मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटना कई जगहों पर घटी है. त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनते ही लेनिन की प्रतिमा को लोगों ने तोड़ दिया था. इसके बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया. अब पंडित नेहरू की प्रतिमा पर काला लंग लगाना तीसरी घटना है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.