पश्चिम बंगाल हाल ही ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने में सफल रहा है. इसके साथ ही ये लोगों को रोजगार के अवसर देने वाला देश का नंबर 1 राज्य बन कर उभरा है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी है.
ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने में देश में अव्वल राज्य बन कर उभरा है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि 100 दिन कार्य योजना के तहत राज्य ने 31 मार्च 2018 तक 30.98 करोड़ कार्य दिवस पैदा किए हैं.
उन्होंने आज दोपहर ट्वीट किया,‘ मुझे आप सब के साथ यह साझा करते हुए हर्ष हो रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने में बंगाल देश में नंबर एक बन कर उभरा है. 100 दिन कार्य योजना के तहत 31 मार्च 2018 तक बंगाल ने 30.98 करोड़ कार्य दिवस पैदा किए हैं, जो देश में सर्वाधिक है.'
I am very happy to share with all of you that Bengal has emerged No.1 in the country in rural employment generation.
Under 100 days work scheme, as on 31 March 2018, Bengal has generated 30.98 Crore person-days, which is the highest in the country.— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 3, 2018
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ने 2017-2018 में इस योजना के तहत 8007.56 करोड़ रुपए खर्च किए हैं जो कि देश में अब तक सबसे ज्यादा हैं.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
सोशल मीडिया पोस्ट से हुए विवाद के बाद, देहरादून में लगातार कश्मीरी छात्रों पर हमले और डराने धमकाने की खबरें आती रही हैं.
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं
शशि थरूर यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पुलवामा हमले से जुड़ी अपनी कोताही से ध्यान भटकाना चाहती है