महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़, उनकी निजता का हनन कोई नई बात नहीं है. होटल, मॉल्स के चेंजिंग रूम में छिपे हुए कैमरे लगाने की खबरें आती रहती हैं. केरल में सामने आया एक नया मामला इस अपराध को एक स्तर और ऊपर ले जाता है. केरल में शादी-ब्याह में वेडिंग फोटोग्राफी करने वाले एक स्टूडियों ने महिलाओं की फोटो एडिटकर उन्हें पॉर्नोग्राफिक तस्वीरों में बदल दिया. आरोप है कि स्टूडियो ने ये सारी तस्वीरें शादी के फंक्शन में खींची थीं.
डेक्कन क्रॉनिकल की खबर के मुताबिक कोझिकोड के सदायम शूट एंड एडिट स्टूडियो नाम के वेडिंग फोटोग्राफर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि उसने शादी में महिलाओं की तस्वीरें खीचीं, उन्हें फोटोशॉप कर पॉर्नोग्राफिक तस्वीरों में बदला और सोशलमीडिया पर फैला दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, स्टूडियो सील कर दिया है और दो मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. केरल के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में मामले की पूरी जांच का आश्वासन दिया है.
इस खबर के बाद इलाके में तनाव जैसी स्थिति है. जिन परिवारों ने अपनी शादियों में इस स्टूडियो को फोटोग्राफर के तौर पर हायर किया था वो परेशानी में हैं. बताया जा रहा है कि इस स्टूडियो के पास 40,000 महिलाओं की तस्वीरें सेव है. स्टूडियो को वेडिंग शूट में काफी अच्छा माना जाता था.
आलोक कुमार ने कहा, ‘फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. यदि निर्णय आशानुरूप नहीं आता है तो संसद द्वारा कानून बनाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.'
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जिनके नतीजे 15 को आएंगे
पीएनबी की योजना दुनिया के अन्य देशों की अदालतों में भी गुहार लगाने की है
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया