live
S M L

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक इन जगहों पर 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है

Updated On: Jul 04, 2018 11:58 AM IST

FP Staff

0
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली समेत कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले कुछ समय में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग ने गोवा और कोंकण क्षेत्र सहित गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग के मुताबिक इन जगहों पर 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.

मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. उधर हरियाणा के सिरसा जिले में डबवाली में भारी बारिश के कारण घर की छत गिर गई. इसमें  चार साल की एक लड़की और दो साल के लड़के की मौत हो गई.

उधर मुंबई और आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश जारी है. मंगलवार को तेज बारिश के चलते अंधेरी-विले पार्ली में फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया जिसमें 5 लोग घायल हो गए. वहीं तेज बारिश के चलते लोकल सवा बुरी तरह प्रभावित हुई. गोरेगांव और ब्रांदा में लंबा जाम लग गया. वहीं डिब्बा वालों ने भी अपनी सेवाएं देने से मना कर दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi