live
S M L

UP, राजस्थान और उत्तराखंड में तेज बारिश की चेतावनी

मानसून की सक्रियता को देखते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है

Updated On: Sep 04, 2018 11:58 AM IST

Bhasha

0
UP, राजस्थान और उत्तराखंड में तेज बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन तक दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता को देखते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक चरण सिंह ने सोमवार को बताया कि मैदानी इलाकों में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून अपने अंतिम चरण के दौर में इन इलाकों में सक्रिय रहेगा. इसकी वजह से उत्तराखंड और पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश की आशंका है.

दूसरी तरफ दिल्ली में भी पिछले तीन दिनों से हो रही तेज बारिश मंगलवार को भी जारी है.

मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी हो सकती है बारिश 

इसके अलावा मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाकों और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर अगले दो दिन तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने बताया कि इन इलाकों में सोमवार को भी भारी बारिश का दौर जारी है.

यह स्थिति अगले दो से तीन दिन तक बरकरार रहेगी. मौसम विभाग ने इस दौरान ऐहतियाती इंतजाम करने का सुझाव भी दिया है.

खासकर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन को विशेष इंतजाम करने को कहा गया है. मौसम संबंधी पूर्वानुमान में मंगलवार को मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिम इलाकों में छिटपुट स्थानों पर तेज- बारिश और हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश की आशंका जताई गई है.

इसके अलावा बुधवार को उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi