live
S M L

तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पड़ोस में बना कम दबाव का क्षेत्र कोमोरिन क्षेत्र से अब दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ रहा है

Updated On: Dec 04, 2018 04:54 PM IST

Bhasha

0
तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की आशंका

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण तमिलनाडु के तटीय जिलों के कुछ हिस्सों में अगले 2 दिन में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के उपमहानिदेशक एस बालाचंद्रन ने कहा कि पिछले 24 घंटों में तटीय तमिलनाडु और पड़ोसी पुडुचेरी के कई हिस्सों में काफी बारिश हुई है.

उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पड़ोस में बना कम दबाव का क्षेत्र कोमोरिन क्षेत्र से अब दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ रहा है.

बालाचंद्रन ने कहा, ‘इसके कारण, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में पिछले 24 घंटों में काफी बारिश हुई है.’

क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने अनुमान जताया है कि तमिलनाडु के तटीय जिलों में एक या दो स्थानों पर अगले दो दिन में भारी बारिश होगी और राज्य और पुडुचेरी के अधिकतर स्थानों पर हल्की बारिश होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi