हाल ही में कोयंबटूर के मंदिर की सजावट नोटों से की गई थी. इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हुई. बीते इसी से मिलता जुलता एक और वाकया सामने आया. गुजराती सिंगर कीर्तिदान गढ़वी के ऊपर एक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जमकर नोट बरसाए.
#WATCH: People shower wads of notes on Gujarati singer Kirtidan Gadhvi during an event in Navsari's Chikhli (14.04.2018) #Gujarat pic.twitter.com/3XyDUtJgYW
— ANI (@ANI) April 15, 2018
यह घटना गुजरात के नवसारी से सामने आई है. नवसारी के चिखली में 14 अप्रैल को आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी के ऊपर वहां पहुंचे आगंतुकों ने जमकर नोटों की बारिश की. इस दौरान गढ़वी लगातार अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन करते रहे.
ऐसा पहली बार नहीं है. यहां हर साल ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया है और लोग लोकगायकों के ऊपर नोटों की बारिश करते हैं. इससे पहले भी नवसारी में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान लोकगायकों पर 40 लाख के नोट उड़ाए गए थे. इस कार्यक्रम में 10 और 20 रुपए के नोटों में करीब 40 लाख रुपए एक लोक गायक पर उड़ाए गए.
कोयंबटूर के श्री मुत्थुमरियम्मन मंदिर की सजावट नोटों और हीरों से की गई थी. यहां कुल चार करोड़ रुपए के नोट और लगभग एक करोड़ रुपए के हीरों से सजावट की गई थी.
Coimbatore: Idol at Sri Muthumariamman Temple decorated with currency worth Rs 4 Crores and diamonds & pearls worth Rs 1 Crore, on the occasion of Tamil new year. pic.twitter.com/YxNv0yIKUA
— ANI (@ANI) April 14, 2018
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.
सलमान कैटरीना की जोड़ी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त चल रही है. जहां इस वक्त फिल्म का आखिरी शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में जारी है
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा, हमारा फोकस टी20 और वनडे सीरीज में स्पष्ट खेल योजना के साथ खेलना होगा
रवींद्र बाबू ने वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात की और आधिकारिक तौर पर उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं.