live
S M L

नई WagonR की बुकिंग, जानें क्या होगी कीमत और कब हो रही है लॉन्च

मारुति सुजुकी ने WagonR के नए एडिशन की बुकिंग शुरू कर दी है

Updated On: Jan 14, 2019 04:59 PM IST

FP Staff

0
नई WagonR की बुकिंग, जानें क्या होगी कीमत और कब हो रही है लॉन्च

मारुति सुजुकी की सबसे सक्सेसफुल कार में से एक WagonR के नए मॉडल का इंतजार अब बस पूरा होने वाला है. कंपनी ने WagonR के नए एडिशन की बुकिंग शुरू कर दी. ग्राहकों को कार की बुकिंग के लिए 11,000 रुपए देने होंगे. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि ग्राहक WagonR की थर्ड जनरेशन के एडिशन की बुकिंग देशभर में फैले उसके अथॉराइज्ड डीलरों के यहां करा सकते हैं. साथ ही कंपनी ने कहा कि ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं.

नई WagonR 23 जनवरी को पेश की जाएगी. नई वैगनगार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा. ग्राहकों को एक लीटर इंजन का विकल्प भी मिलेगा. साथ ही इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का भी ऑप्शन दिया जाएगा. 1999 में लॉन्च हुई WagonR को भारतीय सड़कों पर दौड़ते 20 साल हो चुके हैं. मारुति ने कहा है कि उसके करीब 51 फीसद ग्राहकों ने उससे अपनी पहली कार के तौर पर WagonR खरीदी है, जब कि 24 फीसद ग्राहकों ने WagonR के पुराने मॉडल से नए मॉडल को रिप्लेस किया है.

नई WagonR की प्राइसिंग को भी मिडिलक्लास मैन के लिए रखा गया है. इस बजट कार की कीमत चार लाख रुपए से शुरू हो सकती है. वहीं पुरानी WagonR से ये नया मॉडल करीब 143mm चौढ़ा होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi