live
S M L

VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला: वकील का आरोप, राजीव सक्सेना को गैरकानूनी तरीके से भारत लाया गया

दुबई के अधिकरियों ने राजीव शमशेर बहादुर सक्सेना को बुधवार की सुबह पकड़ा. लेकिन इस बीच उनके वकील का कहना है कि उनका प्रत्यर्पण गैरकानूनी ढंग से किया गया है

Updated On: Jan 31, 2019 10:31 AM IST

FP Staff

0
VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला: वकील का आरोप, राजीव सक्सेना को गैरकानूनी तरीके से भारत लाया गया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वीवीआईपी हेलीकाप्टर, एफसीआरए उल्लंघन मामलों में आरोपी राजीव सक्सेना और दीपक तलवार को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. दुबई के अधिकरियों ने राजीव शमशेर बहादुर सक्सेना को बुधवार की सुबह पकड़ा. लेकिन इस बीच उनके वकील का कहना है कि उनका प्रत्यर्पण गैरकानूनी ढंग से किया गया है.

वकील गीता लूथरा का कहना है कि सक्सेना को बुधवार सुबह 9.30 बजे पकड़ा गया और अवैध तरीके से शाम 5.30 बजे भारत ले जाया गया. सक्सेना के वकीलों ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ यूएई में कोई प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू नहीं हुई और उन्हें भारत भेजे जाने के समय अपने परिवार या वकीलों से मिलने नहीं दिया गया.

वकील गीता ने आरोप लगाया कि उन्हें (सक्सेना) भारत भेजने से पहले न ही अपने परिवार से बात करने दी गई और न ही अपने वकील से. उन्हें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक प्राइवेट जेट के जरिए भारत लाया गया. उन्होंने बताया कि जब सक्सेना के वकीलों ने यूएई स्टेट सिक्योरिटी से जानना चाहा कि क्या कुछ हुआ है, तो उन्हें बताया कि सक्सेना फ्लाइट में हैं और उन्हें रोका नहीं जा सकता.

आपको बता दें कि सक्सेना और तलवार को धन शोधन के आरोपों में उनकी भूमिका की जांच कर रही ईडी को सौंपा गया है. ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है और गुरुवार को ही उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. दोनों को स्पेशल विमान के जरिए दिल्ली लाया गया है. अकाउंटेंट का भी काम करने वाले सक्सेना को दुबई के अधिकारियों द्वारा ईडी के आग्रह पर एक अदालत के गैरजमानती वारंट जारी करने के आधार पर भारत भेजा गया.

इस मामले में दूसरे आरोपी और कथित बिचौलिये ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को पिछले साल दिसंबर में दुबई से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. गौरतलब है कि ईडी ने दुबई में रहने वाले सक्सेना को इस मामले में कई बार तलब किया था और 2017 में चेन्नई हवाई अड्डे से उसकी पत्नी शिवानी सक्सेना को गिरफ्तार भी किया था. वह जमानत पर रिहा चल रही है. ईडी का आरोप है कि सक्सेना, उसकी पत्नी और दुबई स्थित उसकी दो फर्मों ने धन शोधन किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi