इराक के मोसुल में आईएसआईएस के हमले में मारे गए 39 भारतीयों के शव अब जल्द ही भारत लाए जाएंगे. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह एक अप्रैल को शवों को लाने के लिए इराक जाएंगे. बताया जा रहा है कि दो अप्रैल को शवों को विशेष विमान के जरिए वापस लाया जाएगा.
इससे पहले इराक में लापता भारतीयों की मौत की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि जनरल वीके सिंह इराक में मारे गए भारतीयों के शव भारत वापस लाने के लिए जाएंगे. जिस विमान से शव लाए जाएंगे, वो पहले अमृतसर जाएगा, फिर पटना और फिर कोलकाता जाएगा. आपको बता दें कि मारे गए सभी 39 भारतीय नागरिक इराक में रोजगार और काम की तलाश में गए थे.
जून, 2014 को इन सभी को आतंकवादी संगठन ISIS ने अगवा कर लिया था. मारे गए अधिकतर नागरिक पंजाब के रहने वाले थे. वहीं 3 लोग हिमाचल प्रदेश और 2 बिहार के निवासी थे. सुषमा स्वराज ने बताया था कि पहाड़ खोदकर भारतीयों के शव निकाले गए. सभी 39 शवों को अमृतसर लाया जाएगा. 39 में 38 शवों के डीएनए सैंपल मैच हुए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.