live
S M L

2 अप्रैल को वापस लाए जाएंगे इराक में मारे गए 39 भारतीयों के शव

दो अप्रैल को शवों को विशेष विमान के जरिए वापस लाया जाएगा

Updated On: Mar 30, 2018 09:37 AM IST

FP Staff

0
2 अप्रैल को वापस लाए जाएंगे इराक में मारे गए 39 भारतीयों के शव

इराक के मोसुल में आईएसआईएस के हमले में मारे गए 39 भारतीयों के शव अब जल्द ही भारत लाए जाएंगे. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह एक अप्रैल को शवों को लाने के लिए इराक जाएंगे. बताया जा रहा है कि दो अप्रैल को शवों को विशेष विमान के जरिए वापस लाया जाएगा.

इससे पहले इराक में लापता भारतीयों की मौत की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि जनरल वीके सिंह इराक में मारे गए भारतीयों के शव भारत वापस लाने के लिए जाएंगे. जिस विमान से शव लाए जाएंगे, वो पहले अमृतसर जाएगा, फिर पटना और फिर कोलकाता जाएगा. आपको बता दें कि मारे गए सभी 39 भारतीय नागरिक इराक में रोजगार और काम की तलाश में गए थे.

जून, 2014 को इन सभी को आतंकवादी संगठन ISIS ने अगवा कर लिया था. मारे गए अधिकतर नागरिक पंजाब के रहने वाले थे. वहीं 3 लोग हिमाचल प्रदेश और 2 बिहार के निवासी थे. सुषमा स्वराज ने बताया था कि पहाड़ खोदकर भारतीयों के शव निकाले गए. सभी 39 शवों को अमृतसर लाया जाएगा. 39 में 38 शवों के डीएनए सैंपल मैच हुए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi