यूपी की राजधानी लखनऊ में एपल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारने के मामले में सियासत गरमाती जा रही है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस के खिलाफ लोगों की तीखी प्रतिक्रिया दिखाई दे रही है.
ऐसे में एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें पुलिस से एक गुजारिश की गई है. इस पोस्टर पर लिखी बातें पढ़कर लोग सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर रहे हैं और पुलिस को कोस रहे हैं.
दरअसल पोस्टर में लिखा है- 'पुलिस अंकल... आप गाड़ी रोकेंगे तो पापा रुक जाएंगे. प्लीज, गोली मत मारिएगा'.
इस पोस्टर के जरिए बच्चों की तरफ से पुलिस से अपील की जा रही है कि अगर आप रास्ते में रोकेंगे, तो उनके पापा रुक जाएंगे लेकिन गोली मत मारना, जैसे विवेक तिवारी को मार दी थी. इस तरह के कई पोस्टर कई कारों के ऊपर लगे दिखाई दिए.
मालूम हो कि राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात कथित तौर पर वाहन नहीं रोकने पर एक सिपाही ने एपल कंपनी के अधिकारी विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
गोली मारने के आरोपी पुलिसकर्मी प्रशांत चौधरी और उसके साथ संदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया था और दोनों को बर्खास्त भी कर दिया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.