live
S M L

लखनऊ मैनेजर हत्याकांडः आरोपी कॉन्स्टेबल ने कहा- अपनी जान बचाने के लिए चलाई गोली

यूपी पुलिस के आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने कहा 'मैंने उसे गोली नहीं मारी. गोली गलती से उसे लग गई. उसने अपनी कार से मुझे टक्कर मारी और मुझे मारने के लिए गाड़ी मेरे ऊपर चढ़ा दी. मैंने मांग की है कि इस पर FIR दर्ज होनी चाहिए.'

Updated On: Sep 29, 2018 05:38 PM IST

FP Staff

0
लखनऊ मैनेजर हत्याकांडः आरोपी कॉन्स्टेबल ने कहा- अपनी जान बचाने के लिए चलाई गोली

यूपी के लखनऊ में बीती रात विवेक तिवारी नामक युवक की पुलिस कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस पर पुलिस कॉन्स्टेबल का कहना है कि विवेक ने उसपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी.

यूपी पुलिस के आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने कहा 'मैंने उसे गोली नहीं मारी. गोली गलती से उसे लग गई. उसने अपनी कार से मुझे टक्कर मारी और मुझे मारने के लिए गाड़ी मेरे ऊपर चढ़ा दी. मैंने मांग की है कि इस पर FIR दर्ज होनी चाहिए.'

आगे बोलते हुए पुलिस कॉन्स्टेबल ने कहा 'ऐसा कहा जा रहा है कि सीएम ने कहा है कि हमारा केस दर्ज नहीं होगा. क्या हमारे जीवन की कोई कीमत नहीं है?' आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी की पत्नी ने कहा 'इस घटना को 12 घंटे बीत चुके हैं लेकिन कोई FIR दर्ज नहीं हुई.'

इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि यह कोई एनकाउंटर नहीं है. इस मामले की पूरी जांच हो रही है. अगर जरूरत पड़ेगी तो सीबीआई की जांच कराई जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi