पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली से बीते शुक्रवार को मारे गए एपल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी का अंतिम संस्कार रविवार यानी आज हो सकता है. न्याय की मांग कर रहे परिवार को उनकी मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन देने के बाद परिवार वालों ने विवेक का अंतिम संस्कार कर दिया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करने की मांग अभी किए जा रहा है. आपको बता दें कि बीते शुक्रवार देर रात ऑफिस से घर लौटते समय विवेक तिवारी को एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने गोली मार दी थी. उसके बाद उनकी गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
सरकार ने मान ली पत्नी की मांगे
वहीं विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद उनकी पत्नी की मांगों को सरकार ने मान लिया है. लखनऊ के डीएम ने कहा कि- 'परिवार द्वारा लिखित में दी गई सारी मांगों को मंजूरी दे दी गई है. अगर वे सीबीआई जांच चाहते हैं, तो इसे भी शुरू किया जाएगा. मृतक की पत्नी को नौकरी और मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही जांच 30 दिनों के भीतर पूरी की जाएगी.'
पत्नी ने कहा एक्सीडेंट नहीं मर्डर है
मृतक विवेक की पत्नी ने बताया कि उनकी ओर से 1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की जगह 25 लाख रुपए मुआवजा दिया गया और बताया गया कि ऐक्सिडेंटल डेथ में इससे अधिक मुआवजा नहीं दिया जा सकता. कल्पना ने कहा कि यह ऐक्सिडेंट नहीं, मर्डर है. हालांकि, इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की ओर से बनाए जा रहे दबाव की बात का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी जितना कर सकते हैं, कर रहे हैं. उन्हें अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनकी मदद की है और उनके समझाने पर ही परिवार अंतिम संस्कार को राजी हुआ है. उनके परिवार में दो बेटियां, बूढ़ी सास, दिव्यांग बड़े भाई और उनका परिवार है. इन सबकी जिम्मेदारी विवेक पर थी जो घर के अकेले कमाने वाले सदस्य थे. उन्हें अपनी बेटियों की भविष्य बनाना है, उनका तो खत्म हो गया.
मौत पर शुरू हुई राजनीति
इसी बीच विवेक तिवारी की मौत को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. यह एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है. अखिलेश यादव से लेकर अरविंद केजरीवाल तक सब इस पर अपनी अपनी राय रख रहे हैं और यूपी में बीजेपी सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. विवेक तिवारी की मौत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस तरह की घटना के बारे में सोचा नहीं जा सकता है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यूपी में बीजेपी सरकार से और अपेक्षा भी क्या की जा सकती है. सरकार के अंदर ही अनगिनत फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं.
Unfortunate, can't imagine such an incident, but what else will you expect from BJP Govt in UP, there have been numerous fake encounters under this Govt: Akhilesh Yadav on #VivekTiwari case pic.twitter.com/RxipOvciee
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2018
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? बीजेपी के नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं? अपनी आँखों से पर्दा हटाइए. बीजेपी हिंदुओं की हितैषी नहीं है. सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का कत्ल करना पड़े तो ये दो मिनट नहीं सोचेंगे.
विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? भाजपा के नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं?
अपनी आँखों से पर्दा हटाइए। भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं है। सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का क़त्ल करना पड़े तो ये दो मिनट नहीं सोचेंगे https://t.co/A2LhxrVNpv— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 30, 2018
वहीं यूपी के मंत्री ब्रजेश पाठक और आशुतोष टंडन ने लखनऊ में मृतक विवेक तिवारी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. आपको बता दें कि मृतक विवेक की पत्नी कल्पना को नगर निगम में नौकरी दिए जाने की प्रक्रिया भी 30 दिन के अंदर ही शुरू हो जाएगी.
UP ministers Brajesh Pathak and Ashutosh Tandon meet family of #VivekTiwari in Lucknow pic.twitter.com/ESHqBpoeFe
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2018
परिवार ने किया अंतिम संस्कार
कल्पना शर्मा ने बताया कि परिवार को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए मुआवजा देने की बात तय हुई है. इसके बाद विवेक का अंतिम संस्कार हो गया है. आपको बता दें कि पहले इस घटना से आक्रोशित मृतक का परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले बिना अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कह रहा था. गौरतलब है कि मामले में आरोपी कॉन्स्टेबल का कहना है कि उन्होंने गोली आत्मरक्षा में चलाई थी जबकि घटना के वक्त विवेक के साथ गाड़ी में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी सना का कहना है कि जानबूझकर गोली चलाई गई थी, विवेक की कोई गलती नहीं थी.
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.