विवेक तिवारी हत्याकांड में अब एक दूसरी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. इससे पहले एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी जिसमें विवेक तिवारी की गाड़ी 1.19AM पर लखनऊ में गोमती नगर इलाके में जाती हुई पाई गई थी.
वहीं अब दूसरी फुटेज में पुलिस की गाड़ी दिखाई दी है जो करीब 1.24 AM पर बिलकुल नॉर्मल स्पीड पर जाती हुई दिख रही है. ये फुटेज विवेक तिवारी की हत्या से कुछ मिनट पहले की है. हालांकि इस फुटेज को देख कर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि पुलिस किसी तरह की जल्दबाजी में है या फिर किसी का पीछा कर रही है.
#BREAKING -- Now my belief in the state govt has increased after meeting the CM @myogiadityanath. He heard what I had to say & assured help. I have faith in our state government and today that faith has strengthened: Vivek Tiwari’s wife, Kalpana Tiwari. #TriggerHappyCops pic.twitter.com/Qu26g0ip23
— News18 (@CNNnews18) October 1, 2018
दरसल इस मामले में आरोपी प्रशांत ने आरोप लगाया था कि गोली चलाने से पहले विवेक ने उसपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी. जिसके बाद सेल्फ डिफेंस में उसने गोली चलाई. उसने कहा था कि गाड़ी खड़ी हुई थी और लाइट्स बंद थीं. संदेह होने पर वह उस गाड़ी के करीब गया. गाड़ी के पास जाते ही कार को ड्राइव कर रहा व्यक्ति (विवेक तिवारी) वहां भागने लगा. कॉन्स्टेबल ने बताया- विवेक ने उसे कार से तीन बार मारने की कोशिश की. अपनी जान बचाने के लिए ही उस शख्स पर गोली चलानी पड़ी.
बताया जा रहा है कि ये पूरी वारदात डेढ़ बजे के करीब हुई. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में विवेक तिवारी की कार 1.19 am पर नॉर्मल स्पीड पर जाती हुई दिखी जिससे आरोपी प्रशांत का पहला बयान अपने आप खारिज हो जाता है कि गाड़ी खड़ी हुई थी. वहीं दूसरी फुटेज में भी पुलिस किसी जल्दबाजी में नहीं दिख और एक नॉर्मल स्पीड में गुजरती हुई दिख रही है. इस सीसीटीवी फुटेज से पुलिस की तरफ से किए जा रहे दावे अब झूठे मालूम पड़ रहे हैं.
सीएम से मिलीं कल्पना तिवारी
वहीं दूसरी तरफ मृतक की पत्नी कल्पना तिवारीने नई एफआईआर दर्ज कराने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनसे गुहार लगाई की दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
सीएम से मिलने के बाद कल्पना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी सारी बातें विस्तार से सुनीं और उन्हें हर जरूरी मदद करने का आश्वासन दिया. कल्पना ने कहा कि उन्हें पहले भी राज्य सरकार पर भरोसा था और सीएम से मिलकर ये भरोसा और मजबूत हो गया
इससे पहले कल्पना ने सना के बयान के आधार पर अपनी एफआईआर में आगे लिखा है- 'ठुड्डी में गोली लगी और आधा किलोमीटर बाद गाड़ी सब वे के खंभे से जाकर टकरा गई. इस बीच वहां जो पुलिसवाले आए, उन्होंने न किसी को फोन करने दिया और न ही किसी का फोन उठाने दिया और जबरदस्ती सादे कागज पर मुझसे हस्ताक्षर करवा लिए और बाद में पुलिस के उच्चाधिकारियों के दबाव में मुझसे जबरदस्ती बोल-बोलकर उसी पन्ने पर लिखवाया भी गया. हालांकि मैं उस वक्त डरी हुई थी, इसलिए जो उन्होंने कहा लिखती चली गई.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.