पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार की रात को विवेक तिवारी को गोली मारने के पहले गाड़ी रुकवाने की कोशिश की थी. वो चाहते थे कि गाड़ी रुक जाए और विवेक गाड़ी के बाहर निकलकर आए. लेकिन जैसे ही एक पुलिस वाले ने अपनी बेंत को खिड़की के अंदर डालने की कोशिश की सर को गाड़ी रोकना ठीक नहीं लगा. और वो वहां से चले जाना चाहते थे. तिवारी हत्याकांड में प्रत्यक्षदर्शी सना खान ने बताया.
We were returning home when 2 bike-borne police personnel - Prashant&Sandeep-came from front&Prashant shot at him. Bullet was fired from front. Few truck-drivers were present there but they didn't help: Woman who was present with #VivekTiwari when he was shot at by Lucknow police pic.twitter.com/nc0vQUTNvT
— ANI UP (@ANINewsUP) October 2, 2018
उस रात की घटना को बयान करते हुए सना ने बताया कि- 'वो बहुत ही गुस्से में आए थे और रुकने के लिए कह रहे थे. बाहर आने के लिए बोल रहे थे. एक लाठी विंडो के अंदर घुसाने लगा... जब ये सब चीजें होने लगीं तो सर को रुकना ठीक नहीं लगा...' इसके बाद जब तिवारी आगे जाने की कोशिश करने लगे तो उनकी बाइक गिर गई. 'दोनों पुलिसवाले दूसरी तरफ खड़े थे. फिर जैसे ही सर ने गाड़ी बढ़ाने की कोशिश की, जो बाइक चला रहा था उसने सर पर गोली चला दी. सर ने कुछ मिनट गाड़ी चलाई और फिर गाड़ी दीवार से जाकर टकरा गई. उनका लगातार खून बह रहा था.'
खून बहुत बह रहा था पर वो सांस ले रहे थे:
सना ने बताया कि उस वक्त उनका खून बहुत बह रहा था. वो सांस ले रहे थे पर कुछ बोल नहीं पा रहे थे. सना का फोन उस दिन घर पर ही रह गया था और विवेक का फोन लॉक था. सना ने कहा- 'इसलिए मैं गाड़ी से उतरी और रोने लगी. मदद की गुहार लगाने लगी. कुछ ट्रक रोड के किनारे लगे थे. मैं उनके पास गई और उन्हें कहा कि मुझे एक फोन करना है. लेकिन ड्राइवर ने कहा कि उसके पास फोन नहीं है. पंद्रह मिनट के बाद एक पुलिस की गाड़ी आई और एंबुलेंस को बुलाया.'
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सना ने कहा कि एंबुलेंस को आने में वक्त लग रहा था इसलिए उसने पुलिस वालों से तिवारी को हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा. इसके बाद तिवारी को लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया और सना को पुलिस स्टेशन ले गए. वहां एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने सना का बयान लिखा और उस पर उसके दस्तख्त लिए.
सना ने बताया कि- 'मैंने पुलिसवालों से विनती की कि मुझे मेरे कमरे पर ले चलें ताकि मैं अपना फोन ले सकूं और सर की फैमिली को खबर कर दूं. पुलिस वाले मुझे मेरे रुम में ले गए लेकिन मुझे सिर्फ मेरी मां को ही फोन करने की इजाजत दी और उसके बाद मुझे फिर से थाने ले आए.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.