पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी नागपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं. उनके संबोधन से पहले कांग्रेस नेताओं की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता से बैठक को संबोधित न करने का आग्रह किया है तो दूसरी ओर सोनिया गांधी के प्रेस सचिल अहमद पटेल ने भी कुछ ऐसी ही टिप्पणी की है. इसी घमासान के बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी प्रणब मुखर्जी को नसीहत दी है.
वीरभद्र सिंह ने कहा, मुझे भरोसा है कि प्रणब मुखर्जी नागपुर में ऐसा कुछ नहीं कहेंगे जो देश की भलाई में न हो. वे जो कुछ भी बोलेंगे, एक तरह से देश के भले के लिए होगा. उनके कार्यक्रम में शामिल होने पर मुझे कोई ऐतराज नहीं है. वे जहां चाहें, वहां जाने के लिए आजाद हैं.
I'm sure that Pranab Mukherjee won't say anything in Nagpur which isn't in favour of the nation. In fact whatever he says will be in favour of country. I've no issues with him attending that event. He's free to go wherever he wants to: Virbhadra Singh Former Himachal Pradesh CM pic.twitter.com/Iwtj1dQB1d
— ANI (@ANI) June 7, 2018
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी प्रणब मुखर्जी के कार्यक्रम में जाने के फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि प्रणब दा के एक फैसले के कारण उन सवाल उठाना गलत है.
खुर्शीद ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के फैसले का सम्मान किया जाए. उन्होंने NEWS18 से कहा, 'प्रणब दा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं. कई बार जब पार्टी मुसीबत में रही तो हम उनसे सलाह लेते थे. आज उनके एक फैसले के बाद उन पर सवाल उठाना गलत है.'
गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आरएसएस के कार्यक्रम में 'राष्ट्रवाद' पर भाषण देंगे, जिसको लेकर पूरे कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. पार्टी के कुछ नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को पत्र लिख कर उनसे आग्रह किया है कि वो अपने फैसले पर फिर से विचार करें.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.