क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को नए साल की शाम को बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की निंदा की है.
कोहली ने ट्वीट करके कहा है कि जो आदमी महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकता, उसे अपने आप को पुरुष कहने का अधिकार नहीं है.
कोहली ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘बेंगलुरु में जो कुछ भी हुआ वह बेहद परेशान करने वाला था. लड़कियों के साथ ऐसा होते देखना और लोगों का कुछ न करना, मेरा मानना है कि यह कायरता है. उन लोगों को अपने आप को पुरुष कहने का कोई अधिकार नहीं है.’
Change your thinking and the world will change around you. pic.twitter.com/FinDIYv2aV
— Virat Kohli (@imVkohli) 6 January 2017
कोहली ने उन लोगों को आड़े हाथों लिया है जो महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ के दौरान मूकदर्शक बने हुए थे.
कोहली ने कहा है, ‘लोग वहां खड़े थे और यह सब होते देख रहे थे क्योंकि उन्हें लगा कि महिलाओं ने ऐसे कपड़े पहने हैं तो यही सही है. यह उनकी जिंदगी है, यह उनका फैसला है और उनकी पसंद है.’
सोच बदलो, दुनिया बदलो
दूसरे वीडियो संदेश में कोहली ने कहा, ‘अपनी सोच बदलो. उसके बाद आपके आसपास की दुनिया अपने आप बदल जाएगी.’
This country should be safe & equal for all. Women shouldn't be treated differently. Let's stand together & put an end to such pathetic acts pic.twitter.com/bD0vOV2I2P
— Virat Kohli (@imVkohli) 6 January 2017
कोहली ने कहा है कि महिलाओं के साथ नरमी भरा व्यवहार करना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘यह कुछ लोगों के ही दिमाग में हो यह कुछ हद तक माना जा सकता है. लेकिन ऐसे समाज का होना जिसमें यह सोच फैली हुई है, निराश करने और परेशान करने वाली बात है.'
'ऐसे समाज का हिस्सा होने पर मैं शर्मिदा हूं. मुझे लगता है कि पुरुषों और महिलाओं को एक समान देखने के लिए हमें अपनी सोच में बदलाव लाना होगा. महिलाओं के प्रति सम्मान रखें और उनके प्रति संवेदना रखें.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.