23 नवंबर को दो छात्र गुटों में छेड़छाड़ के मुद्दे पर झड़प हो गई. झड़प के बाद सावधानी के तौर पर प्रभावित हुए 2 छात्रावासों को बंद किया जा रहा है. केआईआईटी यूनीवर्सिटी ने एक पत्र जारी किया है जिसमें लिखा है कि दो छात्र समूहों के बीच झड़प होने के कारण कॉलेज को बंद नहीं किया गया है. क्लास सामान्य तरीके से चल रहे हैं.
Students of two groups clashed y'day over an issue of eve-teasing on Nov 23. As a precautionary measure, 2 hostels affected have been vacated. As it's a matter of clash b/w 2 groups of students, University hasn't been closed Sine Die. Classes functioning normally: KIIT University pic.twitter.com/Y39SlwVass
— ANI (@ANI) November 25, 2018
कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. किसी की भी मौत की खबर अफवाह है. इस तरह की हरकत और हिंसा के प्रति केआईआईटी विश्वविद्यालय सख्त है. और अधिकारियों द्वारा जरुरी कदम उठाए गए हैं.
A few students received minor injuries. They've been discharged after 1st-aid. Rumours of fatality are false. KIIT has a policy of zero tolerance towards such unruly actions & necessary steps have been taken from authorities' side: KIIT University, Bhubaneswar. #Odisha
— ANI (@ANI) November 25, 2018
23 नवंबर की शाम को बी टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एक छात्र ने कथित तौर पर फाइनल ईयर में पढ़ने वाली लॉ स्टूडेंट के साथ छेड़खानी की थी. इस घटना के बाद छात्रा के लॉ बैचमेट और पीड़िता ने बीटेक हॉस्टल के आगे प्रदर्शन किया. वो आरोपी से माफी मांगने की मांग कर रहे थे. आरोपी ने अंत में माफी भी मांग ली.
लेकिन अगले दिन सैंकड़ों की संख्या में इंजीनियरिंग के छात्र लॉ स्कूल में बियर की बोतलें, स्टीक, बैट, पत्थर और यहां तक की चाकूओं के साथ दाखिल हो गए. उनका इरादा छात्रों को नुकसान पहुंचाने का था. और फिर लॉ छात्रों के हॉस्टल में घुसकर उनकी खुब पिटाई भी की.
इसके बाद इस घटना ने बढ़ते बढ़ते दंगे का रुप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया. खबरों के अनुसार लगभग 40 छात्र (लॉ और बीटेक दोनों ही के) घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें से 1 छात्र की हालत गंभीर है और आईसीयू में भर्ती है. उसे सिर में गहरी चोट लगी है.
शनिवार की रात को पुलिस ने कैंपस में धारा 144 लाग दी थी और राज्य आरपीएफ के जवानों को वहां तैनात कर दिया गया था. छात्रों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी मीडिया को दी थी. देखिए कुछ ट्विट्स और झड़प के वीडियो-
@ravishndtv @sardanarohit @anjanaomkashyap Brutality with students of KiiT Law School Bhubaneswar. First a girl student was molested and when protested by the law students, they were mercilessly beaten and injured. pic.twitter.com/jN2CntCPc0
— Piyush Singh (@vakeelPiyush) November 24, 2018
Another serious matter well suppressed by @KIITUniversity ashamed to be a part of this pathetic institution. @TOIIndiaNews @TOIBhubaneswar @HRDMinistry @barcouncilindia @ugc_india @PMOIndia #vandalism #KIIT #ksol #Boca #CopaLibertadores pic.twitter.com/IKFZwdxCrB
— The RRS (@iEmRRS) November 25, 2018
Clash between law students and engineering students inside #kiit students #injured pic.twitter.com/IF1PBfUq0Q
— LoveOnn (@loveonninspyr) November 24, 2018
Riots created by engineering students IN KIIT Bhubneswar, LAW students injured in the attack. pic.twitter.com/Hf1og8fsJT
— Sandhya Jalan (@JalanHeena) November 24, 2018
#kiit_bhubaneshwar pic.twitter.com/KvQB8lqPel
— Ankush mehta (@Ankush_Meh) November 24, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.