live
S M L

एमएलसी विक्रमादित्य सिंह ने दिया पीडीपी से इस्तीफा

आखिरी डोगरा शासक महाराज हरि सिंह के पोते विक्रमादित्य सिंह अगस्त 2015 में पीडीपी में शामिल हुए थे

Updated On: Oct 22, 2017 05:20 PM IST

Bhasha

0
एमएलसी विक्रमादित्य सिंह ने दिया पीडीपी से इस्तीफा

जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ दल पीडीपी के वरिष्ठ नेता विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को पार्टी से अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र की मांगों और आकांक्षाओं का अनादर करने वाली पीडीपी के साथ बने रहना उनके लिए संभव नहीं था.

आखिरी डोगरा शासक महाराज हरि सिंह के पोते विक्रमादित्य सिंह अगस्त 2015 में पीडीपी में शामिल हुए थे. सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘मैंने अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को भेज दिया है, जिसमें इसे फौरन स्वीकार करने का अनुरोध किया गया है. मुझे लगता है कि पीडीपी का सदस्य बने रहना मेरे लिए नैतिक रूप से सही नहीं है.’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने दावा किया कि वह राज्य और खासतौर पर जम्मू से जुड़ी अपनी चिंताओं के बारे में पिछले कई महीनों से अवगत करा रहे थे लेकिन पार्टी ने इस मुद्दे को खारिज कर दिया.

उनके मुताबिक इन मुद्दों में रोहिंग्याओं की अवैध बसावट और महाराजा हरि सिंह की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग शामिल थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi