मुंबई में रेलवे की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. इसमें एक टूटी हुई रेलवे ट्रैक को ठीक करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल किया गया. यह मामला मानखुर्द स्टेशन के पास है.
मानखुर्द स्टेशन के पास हार्बर लाइन पर एक अधिकारी को रेलवे ट्रैक में गैप होने की जानकारी मिली थी. इस गैप को आधे घंटे के अंदर ठीक कर दिया गया. बाद में इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो पता चला कि रेलवे ट्रैक को असल में कपड़े के जरिए ठीक किया गया था. जानकारी के मुताबिक ट्रैक को ठीक करने के बाद वहां से एक लोकल ट्रेन को भी पास कराया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है.
#MumbaiRains Cloth being used to 'fix' damaged rail track in #Mumbai? pic.twitter.com/P2EA11l77E
— Deepak Nagpal (@_deepaknagpal) July 10, 2018
रेलवे ने किया लापरवाही मानने से इनकार
रेल प्रबंधन ने अधिकारी की इस हरकत को लापरवाही मानने से इनकार किया है. उनका कहना है कि कपड़े का इस्तेमाल गैप भरने के लिए नहीं बल्कि मार्कर के तौर पर किया गया था. रेलवे ने कहा कि 'ट्रैक पर फिश प्लेट टाइट बोल्ट के साथ लगी हुई थी. इसके बाद ही पी वे अधिकारी ने अपनी देख रेख में एक निश्चित गति पर ट्रेन पास करवाई. कपड़े का इस्तेमाल केवल गैप को भरने के लिए किया गया था.'
Fish plate was intact with tight bolts.Train passed in presence of Permanent Way official at restricted speed. Cloth wasn't put to bridge gap,but to mark for replacement since paint doesn't stick in rain: Central Railway on cloth on a fractured track near Mankhurd station.#Mumbai pic.twitter.com/BnzbRA8N4M
— ANI (@ANI) July 10, 2018
हालांकि पैसेंजर राइट एक्टिविस्ट समीर झावेरी ने इस मामले में जांच की मांग की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.