live
S M L

Video: जब दादी और मां की पहली उड़ान पर पायलट ने पैर छुए

प्रदीप कृष्णन की मां और दादी ने प्रण किया था कि जिस विमान के पायलट कृष्णन होंगे वो उसी में यात्रा करेंगी

Updated On: Nov 20, 2018 05:52 PM IST

FP Staff

0
Video: जब दादी और मां की पहली उड़ान पर पायलट ने पैर छुए

चेन्नई से सिंगापुर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बैठे लोगों ने एक भावुक नजारा देखा. इंडिगो की इस फ्लाइट में तीन महिलाएं सफर कर रही थीं. प्लेन के पायलट ने फ्लाइट उड़ाने के पहले यात्रियों की सीट की तरफ आए. उन्होंने अपनी दादी और मां के पैर छुए. फिर प्लेन उड़ाने के लिए कॉकपिट में चले गए.

प्रदीप कृष्णन यात्रियों के बीच से दादी और मां तक पहुंचते हैं और उनके पैर छूते हैं. कृष्णन की दादी और मां की यह पहली हवाई यात्रा थी. जैसे ही कृष्णन उनके पास पहुंचते हैं तुरंत उनके पैर छूते हैं और कॉकपिट में चले जाते हैं. दोनों महिलाओं के चेहरे पर गर्वभरी एक लंबी मुस्कान थी. पूरे परिवार के लिए यह गर्व का मौका था.

एनडीटीवी के अनुसार कृष्णन की दादी और मां ने कसम खा रखी थी कि वो उसी प्लेन में बैठेंगी जिसके पायलट कृष्णन होंगे. कृष्णन की यह वीडियो उनके एक दोस्त के द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई.

देखिए वीडियो:

कृष्णन के दोस्त ने इसे उनका सपना सच होना कहा. फेसबुक पर उनके दोस्त ने लिखा- '2007 में जब हमने पहली बार उड़ान भरी थी तब से बहुत लंबा सफर तय किया है. स्टूडेंट पायलट की तरह उड़ान भरने के 11 साल बाद.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi