मुंबई के कमला मिल्स स्थित एचडीएफसी बैंक के वाइस-प्रेसिडेंट सिद्धार्थ किरण सांघवी बुधवार को बड़ी ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. रोजाना की तरह वह ऑफिस से घर के लिए निकले, लेकिन वो घर नहीं पहुंचे.
अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ मालाबार हिल्स के पास रहने वाले सिद्धार्थ बुधवार रात 8:30 बजे ऑफिस से घर के लिए निकले थे, लेकिन रात में घर नहीं लौटने के बाद घरवालों द्वारा कराए पुलिस कंप्लेंट के बाद अगले दिन सुबह नवी मुंबई के पास केवल उनकी कार खड़ी मिली. इसके साथ ही कार की सीट पर खून के धब्बे भी लगे हुए थे. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है.
#Mumbai: Vice-president of HDFC Bank Siddharth Sanghvi has been missing from his Kamala Mills office since 5th September. His car was traced at Kopar Khairane area on 6th September. Police has registered a missing person's complaint at NM Joshi Marg police station.
— ANI (@ANI) September 8, 2018
पुलिस ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कर ली है और अभी तक मिली जानकारियों के अनुसार वह इसे किडनैपिंग का मामला बता रही है.
'सीसीटीवी फुटेज और उनके घरवालों से बातचीत में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भी वह ऑफिस के लिए समय पर निकले थे. वहीं करीब शाम 7:30 बजे तक वह ऑफिस से घर के लिए भी निकल गए थे, लेकिन उस दिन कमला मिल्स में कहीं भी उनकी कार खड़ी नहीं दिखी. वो पैदल ही जाते दिख रहे थे.
हमने उनके कॉल रिकॉर्ड और अंतिम लोकेशन ट्रैक करने की भी कोशिश की है. घटना वाले दिन कमला मिल्स के परिसर से बाहर निकलने के पूर्व ही सिद्धार्थ का फोन ऑफ हो गया था. रात के दस बजे तक जब उनका फोन नहीं लगा और ना ही वो खुद घर पहुंचे तब उनकी पत्नी ने उसी रात पुलिस में कंप्लेन कराई.'
उसके बाद से पुलिस मामले की जांच में लगी है और जल्द से जल्द किसी परिणाम तक पहुंचने का दावा भी कर रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.