live
S M L

वीएचपी ने सीआईए के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी

वीएचपी ने बयान जारी कर केंद्रीय खुफिया एजेंसी को ‘भारत विरोधी’ बताया और उससे माफी मांगने के लिए कहा

Updated On: Jun 15, 2018 08:33 PM IST

Bhasha

0
वीएचपी ने सीआईए के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी

विश्व हिंदू परिषद् (वीएचपी) ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के खिलाफ आज आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी जिसने इसे कथित तौर पर ‘धार्मिक चरमपंथी संगठन’ करार दिया.

वीएचपी ने बयान जारी कर केंद्रीय खुफिया एजेंसी को ‘भारत विरोधी’ बताया और उससे माफी मांगने के लिए कहा.

ऐसी खबर है कि एजेंसी ने वीएचपी और बजरंग दल को कथित तौर पर ‘धार्मिक चरमपंथी संगठन’ करार दिया है.

हिंदू संगठन के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि यह राष्ट्रवादी संगठन है जो देश के लिए काम करता है.

जैन ने कहा कि सीआईए के आरोप ‘निराधार’ और ‘गलत ’ हैं. उन्होंने कहा , ‘सीआईए ओसामा बिन लादेन को पैदा करने वाला संगठन है जिसे भाषण देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.’

उन्होंने कहा कि सीआईए जिस भारतीय मानचित्र का इस्तेमाल करता है उसमें जम्मू-कश्मीर को गैर भारतीय क्षेत्र के तौर पर दिखाया गया है. उन्होंने कहा , ‘यह सीआईए की भारत विरोधी मानसिकता को दिखाता है. वीएचपी उसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi