अयोध्या में रविवार को होने वाली विश्व हिंदु परिषद की धर्म सभा में आतंकवादी हमले की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आंतकवादी साधू के भेष में धर्म सभा में घुसकर हमला कर सकते हैं. खुफिया ब्यूरो (आईबी) से मिले इस इनपुट के बाद उत्तर पुलिस ने अयोध्या शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है. शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हर तरफ कड़ा पहरा लगा दिया गया है.
ड्रोन के जरिए रखी जाएगी निरगानी
आईबी की खुफिया इनपुट के बाद अयोध्या में से 1 एडीजी पुलिस, 1डीआईजी, 3 एसएसपी, 10 एएसपी, 21 डीएसपी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसपी, 5 कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो की तैनाती की गई है. इसके अलावा, आसमान से ड्रोन कैमरे के जरिए भी निगरानी की जा रही है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में घुड़सवार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. अयोध्या में धारा 144 लगाई जा चुकी है. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. शहर की करीब 50 स्कूलों में सुरक्षाबलों के कैंप लगाए गए हैं.
Security has been tightened in Ayodhya ahead of the separate events of Shiv Sena and VHP being organised in the city today over the matter of #RamTemple. pic.twitter.com/7pHNcrEl2w
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2018
We received alert by IB (Intelligence Bureau) a few days back, it was a non-specific alert. Action is being take. People from intelligence agencies under state govt¢re have been deployed there&are monitoring the situation: ADG(law&order) on input by IB of an attack in Ayodhya pic.twitter.com/kWHOHYlZEG
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2018
2 लाख लोग हो सकते हैं शामिल
अनुमान लगाया जा रहा है कि वीएचपी के आह्वान पर इस 'धर्म सभा' में शामिल होने 2 लाख रामभक्त अयोध्या पहुंचेंगे. वीएचपी ने पहले ही साफ कर दिया है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर ये उनकी आखिरी धर्म सभा है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी वीएचपी की धर्म सभा को अपना समर्थन देने की बात कर चुके हैं. आरएसएस सूत्रों का कहना है कि संघ के कई प्रांत प्रचारकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा दिया गया है.
अयोध्या के बड़ा भक्तमाल की बगिया में 'वीएचपी के धर्म सभा' कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी. इस 'धर्म सभा' में आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठनों से जुड़े करीब 50 से 60 लोगों का संबोधन होगा.
शिवपाल सिंह यादव ने क्या कहा?
वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. या तो हमे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार करना चाहिए या फिर आम सहमति से इस पर फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के पास काफी सारी जमीन है. राम मंदिर का निर्माण सरयू नदी के पास किया जा सकता है. विवादित जमीन पर राम मंदिर के निर्माण की कोई बात नहीं होनी चाहिए.
The case is in the SC, we should either wait for orders or find consensus. Govt has a lot of land, it (Ram temple) could be constructed across the Sarayu river. There should be no talks of temple on a disputed land: Shivpal Yadav, Pragatisheel Samajwadi Party Lohia in Lucknow pic.twitter.com/uWQ7XdWqwZ
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.