live
S M L

राजस्थान बजट: चुनावी साल में किसानों का कर्ज माफ करेगी सरकार, कांग्रेस ने कहा धोखा

सरकार ने 80 साल के बुज़ुर्गों के लिए बस का सफर मुफ्त कर दिया है

Updated On: Feb 12, 2018 03:57 PM IST

FP Staff

0
राजस्थान बजट: चुनावी साल में किसानों का कर्ज माफ करेगी सरकार, कांग्रेस ने कहा धोखा

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट में कई सारी बड़ी घोषणाएं की हैं. इसमें किसानों के लिए कई ऐलान हुए हैं. सरकार छोटे किसानों के 50,000 तक के लोन माफ कर देगी. राजस्थान सरकार पर इससे कुल 80000 करोड़ का बोझ पड़ेगा.

बजट के दौरान वसुंधरा राजे ने किसान लोल माफी कमीशन की स्थापना की घोषणा भी की. किसान इसमें कर्ज माफी के लिए अपील कर सकते हैं. जहां उन्हें मेरिट के आधार पर राहत दी जाएगी. राजस्थान सरकार का वित्त विभाग भी मुख्यमंत्री के पास ही है.

कांग्रेस ने इसपर सदन में काफी हंगामा भी किया. कांग्रेस का कहना है कि सरकार किसानों का पूरा कर्ज माफ करे. ये कर्ज माफी किसानों के साथ धोखा है. सरकार ने 80 साल से ज्यादा के लोगों के लिए सफर मुफ्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान बजट 2018: चुनाव से पहले बंपर भर्तियां और कई बड़ी घोषणाएं

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi