उत्तर प्रदेश में फिर एक रेल हादसा हो गया है. चित्रकूट जिले के मानिकपुर जंक्शन पर शुक्रवार तड़के गोवा से पटना जाने वाली वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए है, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य यात्री घायल हो गए.
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र सिंह ने घटनास्थल से फोन पर बताया कि गोवा से पटना जाने वाली 12741 वास्को डि गामा एक्सप्रेस शुक्रवार तड़के करीब सवा चार बजे मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म फॉर्म संख्या-दो से गुजर रही थी. ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से कुछ दूर आगे बढ़ी, उसके तेरह डिब्बे पटरी से उतर गए.
सिंह ने बताया कि इस हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है और नौ यात्री घायल हो गए हैं. इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें जिले के अस्पताल में दाखिल कराया गया है. अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#UPDATE Vasco De Gama Patna express train accident: Death toll rises to three, seven injured
— ANI (@ANI) November 24, 2017
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन हादसे की वजह से मुंबई, गोवा और पटना जाने वाली ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है.
उन्होंने बताया कि अब कोई भी यात्री डिब्बों में नहीं फंसा है. रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंचने लगे हैं. इससे पहले उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने कहा था कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
हादसे के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. यह नंबर हैं-
#vascodagama Train Accident #Chitrakoot Importent Numbers #uppolice pic.twitter.com/pJjjlAAiZS
— UP POLICE (@Uppolice) November 24, 2017
Chitrakoot #trainaccident. ~Important Helplines. SP chitrakoot.9454400263 SP GRP jhansi..945440339 Addl.sp ckt ..945441039 CO mau..9454401357 SO GRP manikpur...9454404424 ;SO manikpur..9454403206 Help line railway..05322226276 Control room chitrkoot police 05198236800#uppolice pic.twitter.com/3diKLmQTij
— UP POLICE (@Uppolice) November 24, 2017
एएनआई ने यूपी एडीजी के हवाले से कहा है कि हादसे का कारण टूटी हुई पटरियां हो सकती है.
रेलवे मंत्रालय ने हादसे के शिकार लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.
मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और मामूली चोटों के शिकार लोगों को 50,000 की रकम देने का ऐलान किया गया है.Vasco De Gama Patna express train accident: Ministry of Railways announces Rs 5 lakhs for kin of those dead, 1 lakh for grievously injured and 50,000 for those injured
— ANI (@ANI) November 24, 2017
यूपी पुलिस ने ट्विटर पर मृतकों की सूची जारी की है.
Chitrakoot #trainaccident - ट्रेन हादसे में मृत व्यक्तियों की सूची #uppolice pic.twitter.com/1JD0pR3ItU
— UP POLICE (@Uppolice) November 24, 2017
वहीं, सीएचसी मानिकपुर में भर्ती कराए गए घायलों की सूची ये रही.
Chitrakoot #trainaccident - ट्रेन हादसे में घायल सी०एच०सी० मानिकपुर में भर्ती मरीजों की सूची #uppolice pic.twitter.com/gcAWKQDz40
— UP POLICE (@Uppolice) November 24, 2017
पुणे जिले के भीमा कोरेगांव में इसी साल हुई हिंसा की गवाह रही 19 साल की दलीत लड़की का शव एक कुएं से बरामद किया गया.
केट मिडलटन और प्रिंस विलियमसन की यह तीसरी संतान महारानी एलिजाबेथ का छठा प्रपौत्र है और शाही गद्दी का पांचवां उम्मीदवार भी
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए नए सिरे से नामांकन दाखिल करने के मुद्दे पर बीरभूम जिले के सूरी में आज हिंसा भड़क गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए.
उपचार प्रक्रिया के मुताबिक मरीज का पैर सुन्न कर दिया गया था इसलिए उसको इसका एहसास तक नहीं हुआ