live
S M L

लॉन्चिंग के अगले दिन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' में आई खराबी, वाराणसी से लौटने के दौरान रुकी

वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई

Updated On: Feb 16, 2019 10:50 AM IST

FP Staff

0
लॉन्चिंग के अगले दिन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' में आई खराबी, वाराणसी से लौटने के दौरान रुकी

भारत की सबसे तेज ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' के रवाना होने के 24 घंटे के अंदर ही इसमें गड़बड़ी आ गई. वाराणसी से लौट रही इस सुपरफास्ट ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले खराबी आ गई.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 'वंदे भारत एक्सप्रेस' के आखिरी के कुछ डिब्बों के ब्रेक अचानक जाम हो गए और अंतिम चार बोगियों में बिजली गुल हो गई.

ट्रेन में मौजूद इंजीनियरों ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि ट्रेन के कंट्रोल्स भी फेल हो गए और फिलहाल इस गड़बड़ी को ठीक नहीं किया जा सका. इस ट्रेन में मौजूद पत्रकारों सहित तमाम यात्रियों को दो अन्य ट्रेन के जरिए शनिवार सुबह सवा आठ बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

माना जा रहा है कि ऐसा रेल पटरी पर किसी जानवर के ट्रेन की चपेट में आने की वजह से हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले यानी शुक्रवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और रविवार से यह आम लोगों के लिए शुरू होने वाली थी.

इस रेलगाड़ी को पहले 'ट्रेन 18' नाम से जाना जाता था. बिना इंजन के चलने वाली यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी पहुंची थी. इसके बाद शुक्रवार रात 11 बजकर 19 बजे यह वाराणसी से वापस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. अपने पहले ही सफर में इस ट्रेन की टॉप स्पीड करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi