live
S M L

वैलेंटाइन डे पर जिग्नेश मेवाणी ने मोदी पर क्या शक जाहिर किया?

जिग्नेश मेवीणी ने ट्वीट किया 'हमे तो बहुतों ने I love you बोला है, मुझे शक है कि पीएम मोदी को किसी ने i love you बोला होगा.'

Updated On: Feb 14, 2018 03:02 PM IST

FP Staff

0
वैलेंटाइन डे पर जिग्नेश मेवाणी ने मोदी पर क्या शक जाहिर किया?

गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. जिग्नेश ने हैरानी जताते हुए लिखा 'मुझे शक है कि पीएम मोदी को किसी ने I love you कहा होगा.'

जिग्नेश मेवाणी ने लिखा 'हम को बहुतों ने i love you कहा है, लेकिन मोदी जी को कभी किसी ने I love you कहा होगा? मुझे शक है, क्या कहना है? वैलेंटाइन डे मुबारक हो.'

इसके साथ दलित नेता ने वैलेंटाइन डे पर आरएसएस पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिग्नेश ने ट्वीट किया 'Manikya Malaraya Poovi का वायरल हिट ही आरएसएस के वैलेंटाइन डे प्रोटेस्ट का जवाब है और एक बार फिर भारतीयों ने साबित कर दिया कि वह नफरत से ज्यादा प्यार करना पसंद करते हैं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi