live
S M L

Rose day: इन मैसेज के साथ करें प्यार का इज़हार

रोज डे को और भी खास बनाने के लिए भेजिए अपने करीबियों को

Updated On: Feb 07, 2019 08:38 AM IST

FP Staff

0
Rose day: इन मैसेज के साथ करें प्यार का इज़हार

कभी सोचा है कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत Rose Day से ही क्यों होती है. दरअसल गुलाब ही प्यार की पहली निशानी होती है. किसी खास शख्स को कोई प्यारा सा तोहफा देना हो तो, सबसे पहले गुलाब का खयाल ही आता है.

कभी दोस्ती के लिए, तो कभी मोहब्बत का इज़हार करने के लिए भी लोग सबसे पहले गुलाब का ही सहारा लेते हैं. ऐसे में प्यार करने वालों के लिए Rose Day काफी खास हो जाता है. इस खास दिन को आप और भी यादगार बना सकते हैं इन प्यार भरे संदेशों के साथ.

A woman sorts freshly picked roses, intended for sale for Valentine's Day, at a greenhouse in Moshav Berekhya

मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नही होती!

जब तन्हाई मैं आपकी याद आती है,

होठों पर एक ही फरियाद आती है…

खुदा आपको हर ख़ुशी दे,

क्योंकि आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है ।।

rose day321

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है

बिता हुआ पल यादें दे जाता है

हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है

कोई जिदंगी में प्यार तो..

कोई प्यार में जिदंगी दे जाता है

AP2_5_2017_000047B

फूल खिलते रहे आपकी जिदंगी की राहों में,

हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में

कदम-कदम पर मिले खुशियां आपको,

दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको

A woman's hand with a rose before a minute of silence on the third day of national mourning to pay tribute to victims of the truck attack along the Promenade des Anglais on Bastille Day

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू तेरी खुशियों से मेरी सांसें जी उठती हैं

Happy Rose Day...

Happy-Rose-Day-Quotes-For-Love

हर फूल आपको नए अरमान दे,

हर सुबह आपको एक सलाम दे,

हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,

अगर आपका एक आंसू भी निकले,

तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे

Happy Rose Day

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi