हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
यूपी के हाथरस जिले के पोरा जिरौली मार्ग पर शादी से लौट रहे लोगों की एक कार में आग लग गई. हादसे में एक मासूम समेत चार लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात साढ़े बारह बजे के करीब विवाह समारोह में भाग लेकर यह परिवार घर लौट रहा था. पोरा जिरौली मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास अचानक कार बंद हो गई और सड़क पर झटका लगते ही पलट गई. कुछ ही देर में उसमें आग लग गई. इस हादसे में मोहित,उम्र 24, प्रतीक्षा,उम्र 19, शशिबाला,उम्र 55 और एक साल की मुस्कान की मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने गंभीर रूप से जले विचित्र लाल और उनके बेटे रोहित को अस्पताल पहुंचाया. बाद में यहां से उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.
हाथरस पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने ये सूचना दी कि घटना हाथरस ज़िले के पोरा गांव की है.
ये भी पढ़ें-
हरियाणा: तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचला, 5 की मौत
दुनिया का सबसे बदनसीब रेस्टोरेंट है यह, एक साल में तीसरी बार 'कार' ने ठोका