उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने का अनुमान है. इसमें देहरादू, हरिद्वार, पौड़ी, टीहरी, चमोली और नैनीताल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूल सोमवार के बंद रहेंगे.
Correction: Heavy rainfall is expected in next 48 hours in Dehradun, Haridwar, Pauri, Tehri, Chamoli & Nainital. All schools from class 1 to 12 in Dehradun will be shut on August 6. #Uttarakhand (Original tweet will be deleted) https://t.co/ud2uqitoxu
— ANI (@ANI) August 5, 2018
वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये जबकि पूरे प्रदेश में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
यहां राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में दुगड्डा-डाडामंडी मोटर मार्ग पर जा रही कार पहाड़ी के दरकने से आए पत्थरों की चपेट में आ कर नदी में गिर गई जिससे उसमें सवार चालक सहित सभी तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.
इसमें कहा गया है कि डांडामंडी से दुगड्डा की ओर जा रही कार भारी बारिश के चलते पहाड़ी से आये पत्थरों की चपेट में आकर सड़क से सीधे लगभग 60 फ़ीट नीचे नदी में जा गिरी. चालक तथा एक महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य महिला की मौत उपचार के दौरान हो गई.
पिछले दो दिनों से प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पूरे प्रदेश में दर्जनों सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हो गई हैं जिनसे कई स्थानों पर आवागमन में रुकावट उत्पन्न हुई है. राजधानी देहरादून सहित कई शहरों में कई स्थानों पर जलजमाव होने और घरों में पानी घुसने की खबर है.
महबूबा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई'
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी