उत्तराखंड के ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. सूर्यधर के नजदीक 250 मीटर गहरी खाई में उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस गिर गई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
टिहरी से घटनास्थल पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई है. चांबा से आपदा राहत की एक टीम पहुंची है. डीएम और एसडीएम भी वहां तैनात हैं.
एसडीआरएफ के आईजी संजय गुन्याल ने बताया कि इस घटना में 14 लोगों के मरने की खबर है और 18 लोग घायल हैं. घायलों में 6 की हालत नाजुक है. एम्स में घायलों का इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तैयात है. सभी घायलों को बाहर निकाल लिया गया है.
14 died & 18 injured out of whom 6 are critical & admitted to AIIMS Rishikesh. Local police, admn, SDRF teams are present at spot. All the injured have been rescued. Operations to recover bodies are underway: Sanjay Gunjyal, IG (SDRF) on bus accident near Suryadhar #Uttarakhand pic.twitter.com/3DJ2UYCOYw
— ANI (@ANI) July 19, 2018
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिसकर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई.
#UPDATE: State govt has directed helicopters be made available to bring the injured to AIIMS. The next kin of the deceased will be provided compensation of Rs 2 Lakh each. Rs 50,000 each will be provided to the injured. Magisterial inquiry has been ordered into the matter. https://t.co/BUyqdbgHHm
— ANI (@ANI) July 19, 2018
उत्तराखंड सरकार ने घायलों को एम्स पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर लगाने का निर्देश दिया है. मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. सरकार ने घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. हादसे की न्यायिय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.