उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले में तैनात रेलवे का एक टीटी अपनी 80 साल की मां को कमरे में बंद करके चला गया जिसके बाद भूख प्यास से उनकी मौत हो गई.
शख्स का नाम सलिल चौधरी बताया जा रहा है जो लखनऊ के आलमबाग में रहता है. पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि शाहजहांपुर रेलवे में बतौर टीटी उसकी तैनती 2005 में हुई थी.
पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर में रेलवे की तरफ से उसे सरकारी क्वाटर मिला हुआ था जहां वो अपनी मां के साथ रहता था.
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
पुलिस ने बताया कि रविवार को सलिल के पड़ोसियों को उसके घर से काफी तेज बदबू आई. घर पर ताला लगा हुआ था इसलिए शक होने पर उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का तला तोड़ा और देखा कि वहां करीब वृद्धा का शव सड़ी गली हालत में पड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि सलिल गुरुवार को घर का ताला बंद करके गया था और अभी तक वापस नहीं आया है.
गुरुवार से ही घर में ताला लगा था और किसी को भनक भी नहीं थी कि सलिल अपनी 80 साल की मां को घर में अकेला बंद करके गया है. इतने दिनों तक घर में बंद रहने के कारण और खाना-पीना न मिल पाने के कारण वृद्ध महिला की मौत हो गई.
स्टेशन अधीक्षक ओम शिव अवस्थी ने सोमवार को बताया कि सलिल अक्सर ड्यूटी से गायब रहता था. उसे शराब की लत है. उसका दो बार निलंबन हो चुका है. करीब दो महीने से वह ड्यूटी पर नहीं आया.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.