सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद देश में मॉब लिन्चिंग (भीड़ की पिटाई) के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा घटना यूपी के शामली जिले की है जहां गायों की तस्करी के संदेह में गोरक्षकों की भीड़ ने 2 मुस्लिम युवकों से मारपीट की और उनकी परेड कराई.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गोरक्षक समूह के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी दोनों मुस्लिम युवकों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गोवध रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया है.
Two men were beaten up with belts & sticks by Gau Raksha Seva Dal workers in Shamli yesterday on suspicion of them being cow smugglers. Police took the two men into custody for interrogation. Investigation underway pic.twitter.com/XO5q11NrOv
— ANI UP (@ANINewsUP) August 21, 2018
पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि दिलशाद और शाहरूख एक मंदिर के पुजारी से दो गाय खरीदकर उन्हें अपने गांव ले जा रहे थे. इसकी खबर मिलने पर गोरक्षकों के समूह ने उनका पीछा कर गायों को ले जा रहे वाहन को रास्ते में रोक लिया और उनपर हमला बोल दिया.
उन्होंने कहा कि गोरक्षक समूह के प्रमुख अनुज बंसल को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी कार्यकर्ताओं की तलाश की जा रही है.
मंदिर के पुजारी ने मुस्लिम युवकों को बेची थी दोनों गाय
दर्ज एफआईआर के मुताबिक वाहन पर सवार दोनों युवकों और पुजारी ने हमलावरों को बताया कि उन्होंने पालने के लिए गायें खरीदी हैं लेकिन आरोपियों ने दोनों युवकों से मारपीट की और इलाके में उनकी परेड करवाई. हालांकि भीड़ ने पुजारी पर हमला नहीं किया.
अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवकों को बचाया. उन्हें हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने (जुलाई) मॉब लिन्चिंग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सख्त टिप्पणी की थी. अदालत ने कहा था कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. देश में भीड़ तंत्र की इजाजत नहीं दी जा सकती है.
सुप्रीम कोर्ट ने देश की संसद से इसके खिलाफ कड़े कानून बनाने की अपील की थी.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.