उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मां अपने 19 साल के बेटे की मौत की रिपोर्ट लिखवाने जब थाने पहुंची तो इंस्पेक्टर ने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद पहले से ही बेटे की मौत का गम लिए बैठी उस मां को इंस्पेक्टर के पैरों में गिड़गिड़ाना पड़ा. हालांकि इसके बाद भी इंस्पेक्टर का दिल नहीं पिघला. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंसानियत को शर्मशार करने वाली इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इंस्पेक्टर अपने पैर पर पैर रखकर बैठा हुआ है और उसके सामने मूक बनकर भीड़ खड़ी है. हालांकि जब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया.
गैरकानूनी तरीके से चल रही थी फैक्ट्री
एनडीटीवी कि रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के गोंडवा में प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले टिंकू के ऊपर मशीन गिर गई और उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक ये फैक्ट्री गैरकानूनी तरीके से चल रही थी और इसके पास कोई लाइसेंस भी नहीं था.
इसी के चलते टिंकू की मां स्थानीय पुलिस के पास पहुंची ताकि रिपोर्ट दर्ज कर फैक्ट्री मालिकों पर कार्रवाई की जा सके. हालांकि यहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इंस्पेक्टर तेज प्रताप ने उनके साथ जैसा अमानवीय व्यवहार किया उससे इंसानियत भी शर्मशार हो गई.
इंस्पेक्टर को किया गया लाइन हाजिर
टिंकू की मां इंस्पेक्टर के पैरों में गिर गई और रिपोर्ट लिखने की मांग करने लगी. हालांकि इसके बाद भी इंस्पेक्टर का दिल नहीं पसीजा. लेकिन आखिरकार जब वहां मौजूद लोगों न विरोध किया तो मजबूरन पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी. साथ ही इस मामले की वीडियो भी वायरल हो गई.
वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी हरेंद्र सिंह ने कहा, 'मैनें भी वीडियो देखा है. इस वीडियो पर संज्ञान भी लिया गया है और इसकी जांच भी कराई जा रही है. फिलहाल उन्हें लाइन हाजिर किया गया है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.