दिल्ली से सटे मेरठ में दारोगा पर हमला करने और मारपीट करने वाले बीजेपी पार्षद मनीष चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने बीते शुक्रवार (2 नवंबर) को उसकी बेल अर्जी मंजूर कर ली. पार्षद के समर्थकों ने जमानत मिलने का जश्न कुछ इस बेखौफ अंदाज में मनाया कि इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. चौधरी के समर्थकों ने चलती कार से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया.
अंधाधुंध हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मोबाइल फोन से बनाए गए 12 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह पार्षद के समर्थक कानून की परवाह किए बिना पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि फायरिंग का यह वीडियो उसी दिन शाम को पार्षद को जेल से रिसीव कर ले जाने के दौरान का है. उनके एक समर्थक ने ककंरखेड़ा हाइवे से गुजरते हुए चलती कार के अंदर से पिस्टल से लगातार 8 राउंड फायर किया. गनीमत यह रही कि इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ.
आरोपी बीजेपी पार्षद ने होटल में दारोगा के साथ की थी मारपीट
19 अक्टूबर को मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में एक होटल में यूपी पुलिस में दारोगा सुखपाल सिंह के साथ मनीष चौधरी का झगड़ा हुआ था. इस दौरान दारोगा और उसके साथ आई महिला वकील दीप्ति चौधरी से मारपीट की गई थी.
#WATCH: BJP Councillor Manish thrashes a Sub-Inspector who came to his (Manish's) hotel with a lady lawyer and got into an argument with a waiter. The councillor has been arrested. (19.10.18) (Note- Strong Language) pic.twitter.com/aouSxyztSa
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2018
फायरिंग का यह वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है. मेरठ के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा कि साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि फेसबुक पर इस वीडियो को अपलोड करने वाले विनय चौधरी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.