उत्तर प्रदेश पुलिस ने योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले 16 महीनों में 3,000 एनकाउंटर किए और इनमें 78 अपराधियों को ढेर किया गया. ये आंकड़े मार्च 2017 और जुलाई 2018 के दौरान के हैं. योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री का पद 19 मार्च, 2017 को संभाला था.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, एनकाउंटर, अपराधी और गिरफ्तारियों पर बकायदा सरकार की उपलब्धियों की एक लिस्ट बनाई जाएगी, जिसे 26 जनवरी को प्रकाशित किया जाएगा. यूपी के मुख्य सचिव अनूप चंद्रा पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों को ये लिस्ट भेज दी है, ताकि गणतंत्र दिवस से पहले इसे पब्लिश किया जा सके.
सरकार की ओर से बताया गया है कि अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पूरे राज्य में ये बतौर कैंपेन चलाया गया था. आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई 2018 तक 3,026 एनकाउंटर हुए हैं. इन एनकाउंटरों में 69 अपराधी मारे गए, 7,043 अपराधी अरेस्ट किए गए और 838 अपराधी घायल हुए. साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि इस दौरान जमानत पर चल रहे 11,981 अपराधियों ने अपनी जमानत खत्म करवाकर कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया.
इनके अलावा यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स ने भी नौ अन्य अपराधियों को ढेर किया और 139 को गिरफ्तार किया.
आंकड़ों के हिसाब से इस दौरान हर दिन छह एनकाउंटर हुए और 14 अपराधी गिरफ्तार किया गया. साथ ही हर महीने चार अपराधी मारे गए. योगी सरकार के पहले नौ महीनों में यानी दिसंबर मध्य तक 17 अपराधी मारे गए. लेकिन अगले सात महीनों में ये आंकड़े बहुत तेजी से बढ़े. जनवरी 2018 से जुलाई 2018 के बीच 61 अपराधियों को ढेर कर दिया गया.
पिछले साल भी सरकार ने गणतंत्र दिवस पर ऐसी ही एक लिस्ट पब्लिश करवाई थी, जिसमें उस वक्त 17 अपराधियों के मारे जाने और 109 के गिरफ्तार होने के आंकड़े दर्ज थे. पुलिस ने इसे एनकाउंटर में सेल्फ डिफेंस में हुई मौतें बताया था. वैसे, पिछली बार सरकार ने इन आंकड़ों में एंटी-रोमियो स्क्वाड की ओर से दर्ज किए गए मामलों को भी दिखाया था लेकिन उन्हें इस बार लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.