live
S M L

योगी सरकार के 16 महीने, 3,000 एनकाउंटर, 78 अपराधी ढेर, 7,043 गिरफ्तार

योगी सरकार के पहले 16 महीनों में 3,000 एनकाउंटर किए और इनमें 78 अपराधियों को ढेर किया गया. ये आंकड़े मार्च 2017 और जुलाई 2018 के दौरान के हैं

Updated On: Jan 25, 2019 05:15 PM IST

FP Staff

0
योगी सरकार के 16 महीने, 3,000 एनकाउंटर, 78 अपराधी ढेर, 7,043 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले 16 महीनों में 3,000 एनकाउंटर किए और इनमें 78 अपराधियों को ढेर किया गया. ये आंकड़े मार्च 2017 और जुलाई 2018 के दौरान के हैं. योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री का पद 19 मार्च, 2017 को संभाला था.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, एनकाउंटर, अपराधी और गिरफ्तारियों पर बकायदा सरकार की उपलब्धियों की एक लिस्ट बनाई जाएगी, जिसे 26 जनवरी को प्रकाशित किया जाएगा. यूपी के मुख्य सचिव अनूप चंद्रा पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों को ये लिस्ट भेज दी है, ताकि गणतंत्र दिवस से पहले इसे पब्लिश किया जा सके.

सरकार की ओर से बताया गया है कि अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पूरे राज्य में ये बतौर कैंपेन चलाया गया था. आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई 2018 तक 3,026 एनकाउंटर हुए हैं. इन एनकाउंटरों में 69 अपराधी मारे गए, 7,043 अपराधी अरेस्ट किए गए और 838 अपराधी घायल हुए. साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि इस दौरान जमानत पर चल रहे 11,981 अपराधियों ने अपनी जमानत खत्म करवाकर कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया.

इनके अलावा यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स ने भी नौ अन्य अपराधियों को ढेर किया और 139 को गिरफ्तार किया.

आंकड़ों के हिसाब से इस दौरान हर दिन छह एनकाउंटर हुए और 14 अपराधी गिरफ्तार किया गया. साथ ही हर महीने चार अपराधी मारे गए. योगी सरकार के पहले नौ महीनों में यानी दिसंबर मध्य तक 17 अपराधी मारे गए. लेकिन अगले सात महीनों में ये आंकड़े बहुत तेजी से बढ़े. जनवरी 2018 से जुलाई 2018 के बीच 61 अपराधियों को ढेर कर दिया गया.

पिछले साल भी सरकार ने गणतंत्र दिवस पर ऐसी ही एक लिस्ट पब्लिश करवाई थी, जिसमें उस वक्त 17 अपराधियों के मारे जाने और 109 के गिरफ्तार होने के आंकड़े दर्ज थे. पुलिस ने इसे एनकाउंटर में सेल्फ डिफेंस में हुई मौतें बताया था. वैसे, पिछली बार सरकार ने इन आंकड़ों में एंटी-रोमियो स्क्वाड की ओर से दर्ज किए गए मामलों को भी दिखाया था लेकिन उन्हें इस बार लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi