live
S M L

प्रयागराज कुंभ: नाथ समुदाय के दो शिविरों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सर्दी दूर करने के लिए शिविर में ब्लोअर चलाया गया था, संभवत: उसी से यह शार्ट सर्किट हुआ

Updated On: Feb 05, 2019 05:09 PM IST

FP Staff

0
प्रयागराज कुंभ: नाथ समुदाय के दो शिविरों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

प्रयागराज में कुंभ मेला में नाथ संप्रदाय के दो शिविरों में मंगलवार दोपहर आग लग गई. आग की घटना से कुछ समय के लिए यहां अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना मिलने पर वहां तैनात अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर  तुरंत काबू पाया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

आग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ठहरने के लिए बनाए गए दोनों महाराजा टेंट जलकर राख हो गए. आग से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है.

शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सर्दी दूर करने के लिए शिविर में ब्लोअर चलाया गया था, संभवत: उसी से शार्ट सर्किट हुआ है.

अखिल भारतवर्षीय भेख बारह पंच योगी महासभा के उपाध्यक्ष और बाबा मस्तनाथ पीठाधीश्वर महंत बालकनाथ जी महाराज ने बताया कि आग में शिविरों में रखे रुपए-पैसे, फर्नीचर आदि को नुकसान पहुंचा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi