live
S M L

कासगंज हिंसा के बाद योगी सरकार सख्त, किए 26 IPS के ट्रांसफर

इनमें लखनऊ के डीजी विश्वजीत महापात्र और वाराणसी के एडीजी पीवी रामशास्त्री भी शामिल हैं.

Updated On: Feb 02, 2018 12:57 PM IST

FP Staff

0
कासगंज हिंसा के बाद योगी सरकार सख्त, किए 26 IPS के ट्रांसफर

गणतंत्र दिवस के दिन कासगंज में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अब सख्त रुख अपनाती नजर आ रही है. एक बड़ी कार्रवाई के तहत योगी सरकार ने 26 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें लखनऊ के डीजी विश्वजीत महापात्र और वाराणसी के एडीजी पीवी रामशास्त्री भी शामिल हैं. इसी के साथ एसके भगत को आईजी क्राइम लखनऊ बनाया गया है.

लखनऊ के एडीजी अभय कुमार प्रसाद की जगह राजीव कृष्ण को एडीजी जोन लखनऊ बनाया गया है. वहीं आईजी रेंज लखनऊ रहे जयनारायण सिंह की जगह सुजीत पाण्डेय नए आईजी रेंज लखनऊ बनाए गए है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

WhatsApp-Image-2018-02-02-at-11.29.14-AM

इससे पहले योगी सरकार ने इस मामले में एक बड़ा कदम उठाते हुए कासगंज के एसपी सुनील कुमार का तबादला कर दिया था और पीयूष श्रीवास्तव को कासगंज के नए एसपी के तौर पर नियुक्त किया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi